केदारनाथ धाम में लौटने लगी पहले जैसी रौनक, भारी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु

Uttarakhand: उत्तराखंड में मौसम में सुधार आने के बाद केदारनाथ धाम में एक बार फिर से पहले जैसी रौनक लौटने लगी है. बाबा के दर्शनों ने लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है. केदारनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु का आंकड़ा अब तक 15 लाख के पार पहुंच गया है. 

मौसम के साफ होने के बाद बड़ी संख्या में भक्तों का केदारनाथ धाम पहुंचना शुरू हो गया है. ऐसे में स्थानीय व्यापारियों में भी खुशी देखने को मिल रही हैं. भक्तों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने भी व्यवस्थाएं बढ़ा दी हैं.

केदारनाथ धाम में लौटी पहले जैसी रौनक

श्राद्ध पक्ष शुरू होने से बाबा केदार के दरबार में रौनक देखने को मिल रही है. लम्बे समय बाद भक्त दर्शनों के लिए लाइन में लगकर इंतजार कर रहे हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि अभी हेलीकाप्टर सेवा शुरू नहीं हुई है और भक्त घोड़े-खच्चर, डंडी-कंडी का सहारा लेने के साथ ही पैदल चलकर बाबा केदार के दरबार में पहुंच रहे हैं. 

धाम में श्रद्धालुओं की संख्या में हुई बढ़ोतरी

केदारनाथ में मौजूद श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी युद्धवीर पुष्पवाण ने बताया कि बीते एक सप्ताह से धाम में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई है. सुबह 5 बजे से बाबा के भक्तों को दर्शन कराए जा रहे हैं.

दोपहर 12.30 बजे आराध्य भगवान केदारनाथ को बाल भोग लगाया जा रहा है. इसके बाद एक बजे से पुन: धर्म दर्शन कराए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि केदारनाथ यात्रा अभी 40 दिन और संचालित होनी है. ऐसे में आने वाले दिनों में दर्शनार्थियों की प्रतिदिन की संख्या में और अधिक इजाफा होने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें:-यूपी के इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, पढ़ें- मौसम का हर अपडेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *