दिल्ली पुलिस की मुठभेड़ में बिहार के चार मोस्ट वांटेड अपराधी ढेर, सुपारी किलिंग, रंगदारी और हथियार सप्लाई जैसे अपराधों में थे लिप्त

Delhi: दिल्ली की सुबह गुरुवार को फिर खौफनाक आवाजों से गूंज उठी. राजधानी के रोहिणी इलाके में हुई भयंकर मुठभेड़ ने सबको हिला कर रख दिया. इस मुठभेड़ में बिहार के कुख्यात सिग्मा गैंग के चार मोस्ट वांटेड अपराधी ढेर हो गए, जिनमें गैंग का सरगना रंजन पाठक भी शामिल था.

सिग्मा गैंग का हुआ खात्मा

इस एनकाउंटर में सिग्मा गैंग के सरगना रंजन पाठक के अलावा अमन ठाकुर, बिमलेश महतो और मनीष पाठक को भी मारा गया है. अमन ठाकुर को छोड़कर तीन गैंगस्टर बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले थे जबकि अमन ठाकुर दिल्ली के करावल नगर का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि ये चारों बिहार में चुनाव से पहले किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने वाले थे लेकिन उससे पहले दिल्ली और बिहार पुलिस की टीम ने इनका एनकाउंटर कर दिया.

दिल्ली में छिपे होने की मिली सुचना

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस को सूचना मिली थी कि सिग्मा गैंग के कुछ सदस्य दिल्ली में छिपे हैं. इसके बाद दोनों राज्यों की पुलिस की संयुक्त टीम ने 22 और 23 अक्टूबर की दरम्यानी रात करीब 2:20 बजे रोहिणी के बहादुर शाह मार्ग पर घेराबंदी की. तभी अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने चारों को ढेर कर दिया. एनकाउंटर में मारे गए चारों अपराधियों को तुरंत दिल्ली के बीएसए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

सिग्मा गैंग की क्राइम कुंडली

सिग्मा गैंग बिहार-नेपाल सीमा तक फैला हुआ जिसका मास्टरमाइंड रंजन पाठक था जो सोशल मीडिया के जरिए भी अपना प्रभाव बढ़ाने की कोशिश करता था. गैंग के सदस्य बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में रंगदारी, सुपारी किलिंग और हथियार सप्लाई जैसे अपराधों में लिप्त थे. बताया जा रहा है कि गैंग की फंडिंग नेपाल के रास्ते होती थी और इसकी जड़ें सीमावर्ती जिलों में गहरी थीं.

कई हत्याओं मे थे लिप्त

रंजन पाठक गैंग ने बाजपट्टी में आदित्य सिंह की हत्या करने के बाद परोहा पंचायत की मुखिया रानी देवी के देवर मदन कुशवाहा की हत्या कर दी थी. इसके अलावा ब्रह्मर्षि सेना के जिला अध्यक्ष राम मनोहर शर्मा की भी गोली मारकर हत्या की थी. इस मामले में रंजन पाठक ने मीडिया को कॉल करके हत्या की जिम्मेदारी ली थी और पर्चा भी भेजा था. पर्चे में रंजन पाठक ने अपने गैंग का नाम सिग्मा एंड कंपनी होने का खुलासा किया था. पड़ोसी जिले शिवहर में गुड्डू झा की भी दिनदहाड़े गोली मारकर रंजन पाठक और उसके गैंग ने हत्या की थी.

इसे भी पढ़ें:-appy Bhai Dooj: भाई दूज के मौके पर इन प्‍यार भरें संदेशों से दीजिए अपने भाई और करीबियों को बधाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *