संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, पेश होंगे ये प्रस्ताव

Parliament Winter session: संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. यह 19 दिसंबर तक चलेगा. हालांकि, हंगामे के आसार भी साफ-साफ दिख रहे हैं. अब देखना ये है कि ये पहले दिन से ही शुरू होता है या एक-दो दिन बाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन स्थित हंस द्वार पर मीडिया को संबोधित कर रहे हैं. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने हल्के अंदाज में कहा कि यह शीतकालीन सत्र है, सबको ठंडे दिमाग से काम करना चाहिए।

भारत की आर्थिक उन्नति आज उल्लेखनीय ऊंचाइयों को छू रही- PM मोदी

संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘भारत की आर्थिक उन्नति आज उल्लेखनीय ऊंचाइयों को छू रही है. यह गति हमें एक विकसित राष्ट्र बनने की राह पर नए सिरे से आत्मविश्वास देती है. हमारी संसद को इस बात पर केंद्रित रहना चाहिए कि वह देश के लिए क्या सोच रही है और क्या करना चाहती है. विपक्ष को भी अपनी ज़िम्मेदारी निभानी चाहिए और हार के गम से उबरना चाहिए.’

14 विधेयक ला सकती है सरकार

बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की जीत के बाद केंद्र सरकार इस सत्र में 14 विधेयक पेश करने की तैयारी में है। सर्वदलीय बैठक में 36 दलों के 50 नेता शामिल हुए। सरकार की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा, किरेन रीजीजू और अर्जुन मेघवाल मौजूद रहे। बैठक के बाद लोकसभा और राज्यसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) की बैठकें हुईं। जिनमें चुनाव सुधार से जुड़े व्यापक मुद्दों पर चर्चा की मांग विपक्ष ने दोहराई। 

सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए 36 दलों के 50 नेता

संसद सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक, सपा, राजद व माकपा समेत 36 राजनीतिक दलों के 50 से अधिक नेता शामिल हुए। सत्तापक्ष की ओर से भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू और अर्जुन राम मेघवाल ने बैठक में भाग लिया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अध्यक्षता की।

ये महत्वपूर्ण विधेयक होंगे पेश
  • जन विश्वास (प्रावधानों में संशोधन) बिल 
  • इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (संशोधन) बिल 
  • मणिपुर गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (दूसरा संशोधन) बिल
  • रिपीलिंग एंड अमेंडिंग बिल 
  • एस. नेशनल हाईवे (संशोधन) बिल 
  • एटॉमिक एनर्जी बिल 
  • कॉर्पोरेट लॉज (संशोधन) बिल 
  • सिक्योरिटीज मार्केट्स कोड बिल 
  • इंश्योरेंस लॉज (संशोधन) बिल 
  • आर्बिट्रेशन एंड कंसीलिएशन (संशोधन) बिल 
  • हायर एजुकेशन कमीशन ऑफ इंडिया बिल 
  • सेंट्रल एक्साइज (अमेंडमेंट) बिल 
  • हेल्थ सिक्योरिटी और नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल

इसे भी पढ़ें:-दिल्ली धमाके को लेकर NIA का कश्मीर में एक्शन, मौलवी इरफान, डॉक्टर अदील और मुजम्मिल के घर पर की छापेमारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *