Happy Makar Sankranti 2024 Wishes: नई फसल, नई उमंग के इस त्‍योहार पर अपनों को भेंजे ये खास शुभकामनाएं   

Happy Makar Sankranti 2024 Wishes: मकर संक्रांति साल का पहला त्‍योहार होता है. यह हर वर्ष जनवरी माह में नई फसल, नई उमंग और नए उत्साह के प्रतीक का त्योहार होता है. हर साल मकर संक्रांति का पर्व 14 या 15 जनवरी को मनाया जाता है. इस दिन स्नान दान का विशेष महत्‍व होता है. देश के अलग अलग राज्यों में खिचड़ी और चिडवा खाने की भी परंपरा होती है.

आपको बता दें कि इस दिन सूर्य अपनी राशि परिवर्तित करके मकर राशि में प्रवेश  करते है इसलिए इस दिन को मकर संक्रांति कहा जाता है. इस दिन सूरज की धूप में पतंगें भी उडाई जाती है और तिल और गुड़ खाया जाता है. ऐसे में ही इस खास पर्व पर आप आपने परिवार और दोस्‍तों कुछ खास शुभकामना सन्देश भेज सकते है, जिससे आपके रिस्‍ते में मिठास वनी रहेगी. तो देर किस बात की चलिए पढते है उन खास शुभकामना संदेशों को…

Happy Makar Sankranti 2024: परिवार व दोस्‍तों को भेंजे ये खास संदेश

पुराना साल जाता है नया साल आता है
साथ आप संक्रांति की खुशियां लाता है
भगवान आप को वो खुशिया दे
जो आप का दिल चाहता है
Happy Makar Sankranti 2024

बासमती चावल और उड़द की दाल
घी की म‍हकती खुशबू और आम का आचार
दही बड़े के सुगंध के साथ हो अपनो का प्‍यार
मुबारक हो आपको खिचड़ी का यह त्‍योहार
Happy Makar Sankranti 2024

काट न सके कोई कभी पतंग आपकी
टूटे न कभी विश्‍वास की डोर
छू लों आप जिन्‍दगी की सारी कामयाबी
जैसे पतंग छूती है आसमान की
Happy Makar Sankranti 2024

काटा रे, काटा रे, चिल्‍लाए मुहल्‍ले वाले
पतंग माझा लुटने वाले जोरो से भागे…
कभी करते मजाक, कभी लड़ाई
फिर जोर जोर से चिल्‍लाते हैप्‍पी मकर संक्रांति भाई.
Happy Makar Sankranti 2024

 तिल हम, गुण है आप
मिठाई हम, मिठास है आप
मकर संक्रांति के इस पावन पर्व पर
बधाई देते है हम, खुश रहे आप
Happy Makar Sankranti 2024

गुण तिल खाने है ये दिन
पतंग उड़ाने का है ये दिन
सालभर स्‍मार्ट फोन चला चलाकर
झुकी हुई गर्दन को सीधा करने का है ये दिन
Happy Makar Sankranti 2024
 

मुंगफली की खुशबू
और गुण की मिठास
दिलों में खुशी और अपनों का प्‍यार
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्‍योहार
Happy Makar Sankranti 2024

इसे भी पढ़े:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *