Best Christmas Wishes: क्रिसमस पर अपने दोस्‍तों व प्रियजनों को दें ये खास शुभकामनाएं

Merry Christmas Wishes: हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस डे (Merry Christmas) सेलिब्रेट किया जाता है. क्रिसमस एक ऐसा त्योहार है जो प्यार और खुशियां बिखेरता है. क्रिसमस से पहले ही लोग क्रिसमस ट्री को डेकोरेट करना, मोजे पहनना, और घरों की सजावट आदि की तैयारियों में जुट जाते है. इसके साथ ही इस दिन, सभी लोग अपने प्रियजनों के साथ समय बिताने, उन्‍हें उपहार देने और एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते है. ऐसे में आप भी अपने प्रियजनों को क्रिसमस (Merry Christmas) पर इन खास शुभकामनाओं के साथ बधाईयां दे सकते है. तो चलिए उन्‍हें पढ़ते है.  

Merry Christmas: कुछ खास क्रिसमस शुभकामनाएं

आपके आंखों में सजे हो जो भी सपने,
और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं।
ये क्रिसमस का पर्व उन्‍हें सच कर जाएं,
आपके लिए हमारी यही शुभकामनाएं।
Happy Christmas Day 2024

इस बार क्रिसमस पर मिले आपको ढ़ेरों उपहार,
खुशियों के साथ हो अपनो का प्‍यार।
खुब अच्‍छा हो आपको आने वाला साल,
मुबारक हो क्रिसमस का त्‍योहार।
Happy Christmas Day 2024

सबके दिलों में हो सबके लिए प्‍यार,
आने वाला हर दिन लाएं खुशियां हजार।
इस उम्‍मीद के साथ आओ भूलकर सारे गम,
क्रिसमस का हम सब मिलकर करें वेलकम।
Happy Christmas Day 2024

सबके दिलों में हो सबके लिए प्‍यार,
आने वाला हर दिन लाएं खुशियां हजार।
इसी उम्‍मीद के साथ आओं भुलाकर सारे गम,
क्रिसमस का स्‍वागत करें मिलकर हम।
Happy Christmas Day 2024

लो आ गया जिसका था इंतजार,
सब मिलके बोलो मेरे यार,
दिसंबर में आया बहार,
मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्‍योहार।
Happy Christmas Day 2024

क्रिसमस लाये आपके जीवन में बहार,
हो खुशियां और समृद्धि आपके द्वार।
मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्‍योहार।
Happy Christmas Day 2024

खुदा से क्‍या मांगू तुम्‍हारें वास्‍ते,
सदा खुशियां रहें तुम्‍हारें रास्‍ते।
हंसी तुम्‍हारें चेहरें पर रहें कुछ इस तरह,
खुशबू फूल का साथ निभाये जिस तरह।
Happy Christmas Day 2024

देवदूत बन कर कोई आएगा,
सारी आशाएं तुम्‍हारी पूरी करके जाएंगा।,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
उपहार में ढेर सारी खुशियां तुमको देकर जाएगा।
Happy Christmas Day 2024

ये भी पढ़े:-यूपी के इस शहर में खुलेगा सबसे बड़ापशु चिकित्सा महाविद्यालय, सीएम योगी के पास भेजा गया प्रस्‍ताव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *