16 April 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 16 अप्रैल को वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि और बुधवार का दिन है. इस दिन अनुराधा नक्षत्र और व्यतिपाता योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
16 April 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज आप धार्मिक कार्यों में सहभागी बनेंगे. कार्यक्षेत्र के साथ घरेलू व्यवस्था को बनाए रखने के लिए काफी परिश्रम करना होगा. पैसा कमाने की चाहत में आप काफी व्यस्त और उलझन में रहेंगे. आपके अनावश्यक खर्च बढ़ेंगे. आपको थकान महसूस हो सकता है. उदर संबंधी समस्या होने की भी आशंका है. प्रलोभन के कारण आपको कोई धोखा मिल सकता है.
वृषभ राशि
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आपको कार्यक्षेत्र में कोई लाभ मिल सकता है, काम के प्रति गंभीर रहें. आपको कोई अनपेक्षित सूचना मिल सकती है. आज आप किसी बात को लेकर सोच विचार में भी उलझें रहेंगे. धन का प्रवाह सामान्य रहेगा. पुराने कार्यों से लाभ होगा. आपका कोई काम किसी और की वजह से अधूरा रह सकता है.
मिथुन राशि
आज आपको लाभ के कई अवसर प्राप्त होंगे. लेकिन अगर आप उलझन और मानसिक दुविधा से निकलने की कोशिश नहीं करेंगे तो अवसर का पूरा लाभ नहीं ले पाएंगे. आपके कार्यक्षेत्र में अच्छी प्रगति होगी, जिसससे मन प्रसन्न रहेगा. जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें, वरना पछताना पड़ सकता है. खाने-पीने की चीजों या अन्य सुख-सुविधाओं को लेकर धन खर्च हो सकता है. परिवार के सदस्य किसी मुद्दे को लेकर चिंतित रहेंगे.
कर्क राशि
आज आप किसी काम को लेकर दुविधा में पडें रहेंगे, जिसे आपके काम की गति धीमी रहेगी. आप जो करना चाहते हैं, माहौल उसके विपरीत महसूस होगा, लेकिन धैर्य बनाएं रखें. धन का प्रवाह सामान्य रहेगा. आपको किसी खास व्यक्ति से महत्वपूर्ण सहयोग मिल सकता है, जो भविष्य में भी आपके लिए लाभकारी रहेगा. स्वास्थ्य कुछ नरम रह सकता है.
सिंह राशि
आज का दिन आपके लिए मौज-मस्ती भरा वाला रहने वाला है. नौकरी को लेकर परिवार में किसी सदस्य की समस्या दूर होगी. आज आप जीवनसाथी के लिए आपको कोई सरप्राइज गिफ्ट लेकर आ सकते हैं. आपकी दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी. संतान से किसी बात को लेकर खटपट हो सकती है. आपको अचानक कोई बड़ा धन लाभ हो सकता है.
कन्या राशि
आज आपके सेहत में कुछ उतार-चढ़ाव बना रहेगा. आपकी कोई पुरानी समस्या उभर सकती हैं. भाई-बहनों से आप प्रॉपर्टी को लेकर किसी वाद-विवाद में पड़ सकते हैं. घर कोई नया इलेक्ट्रॉनिक स्सिटम ला सकते है. छोटे बच्चों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे. आप अपने कार्यक्षेत्र के काम में कोई बदलाव कर सकते हैं.
तुला राशि
आज का दिन आपके लिए उलझनों से भरा रहने वाला है. आपको किसी काम में सहयोगी से कोई सलाह मश्वरा करनी पड़ सकती है. आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा. विद्यार्थी पढ़ाई-लिखाई में एकाग्र होकर जुटेंगे, तो उन्हें अच्छी सफलता हासिल होगी. आप किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते है. आपके मन में प्रतिस्पर्धा का भाव बना रहेगा.
वृश्चिक राशि
आज का दिन राजनीति में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहेगा, उन्हे किसी अच्छे पद की प्राप्ति होगी. संतान को किसी नए कोर्स की तैयारी करा सकते हैं. आपको अपने घर और बाहर के कामों में संतुलन बनाकर चलना होगा, वरना आपके कोई काम लटक सकते है. आपके परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की हो सकती है. लोगों के प्रति मन में ईर्ष्या की भावना ना रखें.
धनु राशि
आज का दिन आपके लिए उत्तम रहने वाला है. आपका कोई नया मकान आदि खरीदने का सपना पूरा हो सकता है. कार्यक्षेत्र में किसी बात को लेकर बॉस से कहासुनी हो सकती है. यदि आपको कोई जिम्मेदारी मिले, तो आप उसे पूरा करने की कोशिश करें. अपने किसी परिजन से लेनदेन करने से बचें. आप किसी से काम को लेकर कोई सलाह कर सकते हैं.
मकर राशि
आज आपके धन-धान्य में वृद्धि होगी. आपका लंबे समय से रुका हुआ कोई काम पूरा हो सकता है. आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है, जिससे आपका मन परेशान रहेगा. आप अपनी बुद्धि से निर्णय लेकर लोगों को हैरान करेंगे. आपका कोई काम पूरा होते-होते लटक सकता है. कुछ नई योजनाओं के शामिल करने से बिजनेस में चार चांद लगेंगे.
कुंभ राशि
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक रहने वाला है. आपकी अच्छी सोच का कार्यक्षेत्र में आपको अच्छा लाभ मिलेगा. आप अपने सहयोगियों से काम निकलवाने में कामयाब रहेंगे. आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा. परिवार के सदस्यों के सामने आपका कोई राज उजागर हो सकता है. संतान किसी प्रतियोगिता में जीत हासिल करेगी.
मीन राशि
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. आपके काम पूरे होते होते लटक सकते है. आपके विरोधी भी आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रच सकते हैं. आपको किसी अजनबी की बातों पर भरोसा करने से बचना होगा. आपको एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्याग्रता बढ़ सकती है. संतान पक्ष से कोई खुशखबरी मिल सकती है. ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से कोई लेनदेन सोच समझकर ही करें.
इसे भी पढें:- कहीं आप भी तो नहीं कर रहें नकली बेसन का इस्तेमाल, इन 3 विधियों से करें असली की पहचान