18 March 2024 Ka Rashifal: वैदिक शास्त्र में कुल 12 राशियों के बारे में बताया गया है. वैदिक शास्त्र के मुताबिक सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों–नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 18 मार्च को फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि और सोमवार का दिन है. इस दिन आर्द्रा नक्षत्र और सैभाग्य योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है. के आज
18 March 2024 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में अधिक परिश्रम करने से लाभ होगा. अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तालमेल बनाए रखें. व्यवसाय कर रहे लोगों को अपनी व्यापार नीति में परिवर्तन करने की आवश्यकता है. राजनीति में आपका वर्चस्व बढ़ेगा. कोर्ट कचहरी के मामले में भाग दौड़ बनी रहेगी.
वृषभ राशि
आज के दिन आपको सावधान रहना होगा. राजनीतिक क्षेत्र में कोई विरोधी आपके प्रति षड्यंत्र रच सकता है. विद्यार्थियों का इधर-उधर की बातों में ध्यान भटक सकता है. कार्य क्षेत्र में अनावश्यक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. संयमपूर्वक कार्य करें. क्रोध से बचें. व्यवसाय में लाभ होने की संभावना है. संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिल सकता है.
मिथुन राशि
आज का दिन आपके लिए अनुकूल है. कार्यक्षेत्र में विशेष ध्यान देने की जरूरत है. अपने कार्य को पूर्ण निष्ठा पूर्वक करें. व्यवसाय में कुछ धीमी गति से लाभ होने की संभावना है. धैपूर्वक कार्य करें. राजनीति में आपका पद एवं कद बढ़ सकता है. किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है.
कर्क राशि
आज आपके पदोन्नति एवं लाभ होने की संभावना है. कार्यक्षेत्र में पहले से चली आ रही बाधाएं दूर होगी. राजनीति में कार्यरत लोगों के प्रभावपूर्ण भाषण शैली की सराहना होगी. नए लोगों से मुलाकात हो सकती है. कार्य क्षेत्र में उच्चाधिकारी, अधीनस्थों के साथ संबंध सुधरेंगे. विद्यार्थी अध्ययन संबंधी कार्यों में व्यस्त रहेंगे.
सिंह राशि
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में विरोधियों कोई बाधा उत्पन्न कर सकते है, सूझबूझ से कार्य करें. व्यवसाय में लाभ होने के योग है. लोगों के साथ अपने व्यवहार को अच्छा रखें. विद्यार्थी वर्ग विद्या अध्ययन में अभिरुचि कम लेंगे. परिवार में अकारण वाद विवाद उत्पन्न हो सकता है, जिसके चलते आप कुछ परेशान रहेंगे.
कन्या राशि
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में कोई अच्छी खबर मिल सकती है. राजनीतिक में कार्यरत लोगों को उच्च पद प्रतिष्ठित लोगों से भेंट होगी. उनका मार्गदर्शन एवं सानिध्य मिलेगा. आज आपके कार्य की सराहना हो सकता है. व्यापार में उतार चढ़ाव की स्थिति रहेगी. किसी अनजान व्यक्ति पर अत्यधिक भरोसा न करें, धोखा मिल सकता है.
तुला राशि
आज किसी महत्वपूर्ण कार्य के सफल होने से आपका मनोबल बढ़ा रहेगा. अपने बुद्धि विवेक से सोच समझकर कोई भी कदम उठाए. किसी भी कार्य में संयम बनाए रखें, क्रोध पर नियंत्रण रखें. आज आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. सभी के साथ प्रेम पूर्वक व्यवहार करें. जल्दबाजी में कोई भी बड़ा निर्णस्य ना लें. विद्यार्थियों का अध्ययन से मन भटक सकता है.
वृश्चिक राशि
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. किसी महत्वपूर्ण कार्य को लेकर भागदौड़ करनी पड़ सकती है. इष्ट मित्रों के साथ मिलकर कार्य करना लाभदायक रहेगा. किसी के बहकावे में आपे से बचे. यात्रा पर जाने के योग है. धन संपत्ति को लेकर कोर्ट में चल रहा विवाद सुलझ सकता है. धार्मिक कार्यो में मन लगेगा. ईश्वर के प्रति विश्वास बढ़ेगा.
धनु राशि
आज का दिन आपके लिए मिला जुला रहे वाला है. कार्यक्षेत्र में व्यर्थ वाद-विवाद हो सकते हैं. आपको अपनी कटु वाणी एवं क्रोध पर संयम रखना होगा. राजनीति में कार्यरत लोगों को किसी महत्वपूर्ण अभियान के कमान मिल सकती है. व्यापार में अपनी सूझबूझ से आप कोई बड़ा विस्तार करने में सफल होंगे. आज आपके साहस एवं पराक्रम के बल पर सफलता मिलेगी.
मकर राशि
आज आपकी कोई पुरानी इच्छा पूर्ण हो सकती है. व्यापार में गतिरोध आने से मन उदास हो सकता है. विद्यार्थी अध्ययन संबंधी समस्या को लेकर कुछ परेशान हो सकते है. व्यापार में आपको आय एवं व्यय में संतुलन बनाकर चलना होगा. निर्माण संबंधी कार्य में आ रही बाधा दूर होगी. विरोधी एवं गुप्त शत्रुओं से विशेष सावधान रहें.
कुंभ राशि
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आज आपको कोई शुभ सूचना मिल सकती है. नए उद्योग धंधे को लेकर अत्यधिक व्यस्तता रहेगी. शासन सत्ता के लोगों से निकटता बढ़ेगी. कार्यक्षेत्र में आ रही बाधा दूर होगी. किसी पुराने कोर्ट कचहरी के मामले में छुटकारा मिलेगा. विद्यार्थी वर्ग की अध्ययन में अभिरुचि रहेगी.
मीन राशि
आज का दिन आपके लिए समान्य रहने वाला है. आपका कोई अटका हुआ काम पूरा हो सकता है. कार्यक्षेत्र में आपको कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है. पदोन्नति के योग है. व्यापार में किसी अनजान व्यक्ति पर अधिक भरोसा करना आपको नुकसान दे सकता है. विद्यार्थियों को अध्ययन के क्षेत्र में बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. शत्रु पक्ष से कोई बड़ी परेशानी होने की संभावना है.
इसे भी पढ़े:-Horseshoe: घर के किस दिशा में रखें घोड़े की नाल, जानिए इससे जुड़े कई उपाए
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)