Russia: रूस में हुए राष्ट्रपति चुनाव में व्लादिमीर पुतिन ने बड़ी जीत हासिल की है, इस जीत के बाद पुतिन का पांचवी बार रूस का राष्ट्रपति बनना तय हो गया है. चुनाव के नतीजों की घोषणा होने के बाद पुतिन ने अपने पहले संबोधन में ही पश्चिमी देशों को धमकी देते हुए तीसरे विश्वयुद्ध की चेतावनी दे दी. पुतिन ने कहा कि रूस और अमेरिका के नेतृत्व वाले नाटो गठबंधन में यदि संघर्ष हुआ तो इसका मतलब है कि यह दुनिया तीसरे विश्वयुद्ध से मात्र एक कदम दूर होगी और शायद ही कोई ऐसी परिस्थिति देखना चाहता है.
Russia: तीसरा विश्वयुद्ध ज्यादा दूर नहीं
बता दें कि साल 1962 के क्यूबा मिसाइल संकट के बाद से ही रूस और पश्चिमी देशों के संबंध सबसे खराब चल रहे है. इसी दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां ने बीते महीने ही भविष्य में यूक्रेन में अपने सैनिकों को उतारने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया. वहीं, इसके बारे में जब पुतिन से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘आज के आधुनिक दौर में कुछ भी संभव है, लेकिन यदि ऐसा होता है तो तीसरा विश्वयुद्ध ज्यादा दूर नहीं है.’
उन्होंने यह भी कहा कि ‘वैसे नाटो के सैनिक अभी भी यूक्रेन में मौजूद हैं. रूस को पता चला है कि युद्ध के मैदान में इंग्लिश और फ्रेंच भाषा बोलने वाले जवान भी मौजूद हैं. ये अच्छी बात नहीं है, खासतौर से उनके लिए क्योंकि वे बड़ी संख्या में यहां मर रहे हैं.’
Russia: अमेरिकी लोकतंत्र का उड़ाया मजाक
इस दौरान पुतिन ने अमेरिका और पश्चिमी देशों द्वारा रूस के चुनाव की आलोचना करने पर खुद अमेरिका के लोकतंत्र का मजाक उड़ाया और कहा कि ‘पूरी दुनिया उन (अमेरिका) पर हंस रही है, वहां क्या हो रहा है.’ पुतिन ने ट्रंप के खिलाफ पूरी स्टेट मशीनरी को लगाए जाने का भी आरोप लगाया. वहीं, पुतिन के विरोधी माने जाने वाले एलेक्सी नवलनी की मौत पर पुतिन ने पहली बार उनके नाम का जिक्र किया और कहा कि अब वह मर चुके हैं और उनकी मौत पर दुख जताया.
इसे भी पढ़े:- बिग बॉस विजेता एल्विश यादव गिरफ्तार, सांपों के जहर सप्लाई करने से जुड़ा है मामला