3 February 2024 Ka Rashifal: वैदिक शास्त्र में कुल 12 राशियों के बारे में बताया गया है. वैदिक शास्त्र के मुताबिक सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल अनुसार से 3 फरवरी को माघ माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और शनिवार का दिन है. इस तिथि पर विशाखा नक्षत्र के साथ वृद्धि योग का संयोग रहेगा. ऐसे में इस संयोग का सभी राशि वालों पर कैसा प्रभाव पड़ने वाला है, आइए जानते है.
3 February 2024 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि (Aries)
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. नौकरीपेश लोगों के जीवन में आ रही परेशानियां बातचीत से दूर होगी. किसी को बहुत ही सोच समझकर सलाह दें. काफी परिश्रम के बाद आपको कारोबार में आगे बढ़ेने के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. आपका मन बहुत अधिक प्रसन्न रहेगा.
वृषभ राशि (Taurus)
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है. आज आपको कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है. व्यापार की स्थिति अच्छी रहने वाली है, जिससे मन प्रसन्न रहेंगा. व्यापार में कोई नई योजना बनाने की जरूरत है. आज आपकी वाणी की मधुरता को लेकर आपके मित्र बन सकते है. तली-भुनी चीजों को खाने से परहेज करें.
मिथुन राशि (Gemini)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. ऑफिस में पहले के किए गए किसी काम का परिणाम आ सकता है, जिससे लोग आपकी तारीफ करेंगे. व्यापार में मेल जोल बनाए रखने से आपको फायदा मिलेगा. आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. किसी कठिन कार्य केा करने से पीछे ना हटे आपको सफलता अवश्य मिलेगा.
कर्क राशि (Cancer)
आज आप कोई भी काम जल्दबाजी में न करें. आपको व्यर्थ के वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा, वरना समस्या हो सकती है. घरेलू मामलों में किसी बाहरी व्यक्ति की सलाह ना लें. सेहत के मामले में सावधान रहने की जरूरत है. आज आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा हो सकता है. कोई महत्वपूर्ण निर्णय काफी सावधानी से लें.
सिंह राशि (Leo)
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता भरा रहेगा. आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है. लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा होगा. किसी पर भरोसा ना करें. भाई बंधुओं का आपको पूरा साथ मिलेगा. अपने आवश्यक कार्य पर निगरानी बनाकर रखें. जीवनसाथी से आप अपने मन की इच्छा को लेकर बातचीत कर सकते हैं.
कन्या राशि (Virgo)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. आप किसी महत्वपूर्ण चर्चा में शामिल हो सकते है. आपके जीवनशैली में सुधार आएगा. परिवार में किसी बात को लेकर चल रहा वाद विवाद दूर होगा. किसी की कहीसुनी बातों में आने से बचे, कोई लड़ाई झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. पारिवारिक रिश्ते में समानता बनाए रखनी होगी.
तुला राशि (Libra)
आज का दिन आपके अच्छा रहने वाला है. आप किसी बड़े लक्ष्य पर पूरा फोकस कर पाएंगे. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. आज आपको कोई बड़ी उपलब्धि प्राप्त हो सकती है, जिससे आपको मन प्रसन्न रहेगा. विभिन्न कार्यों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. आपको निवेश संबंधी मामले में अच्छा लाभ मिलने की उम्मीद है.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए बहुत ही सूझबूझ से आगे बढ़ने वाला होगा. पुण्य कार्यों में आप बढ चढ़कर हिस्सा लेंगे. आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएंगी. व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए दिन मिलाजुला रहेगा. आपको अपनी आय-व्यय में बजट बनाकर चलना होगा, वरना आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है.
धनु राशि (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए मुला-जुला रहने वाला है. व्यापार में आप औरों से ज्यादा अपने कामों पर ध्यान दें, वरना कुछ नुकसान हो सकता है. किसी को उधार दिया गया धन मिलने की संभावना है. करियर में आपको कोई अच्छा अवसर मिल सकता है. प्रतियोगी परीक्षा में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
मकर राशि (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए शासन व सत्ता का पूरा लाभ लेकर आएगा. पैतृक संपत्ति मामले में जीत मिलती दिख रही है. आपको अपने कामों में जिम्मेदारी से आगे बढ़ना बेहतर रहेगा. सभी क्षेत्रों में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे. आपकी पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में अधिकारियों का पूरा साथ मिलेगा.
कुंभ राशि (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है. आपके मन की कोई इच्छा पूरी हो सकती है. किसी नए काम की शुरुआत भाग्य के भरोसे करेंगे, तो उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे. आपकी नेतृत्व क्षमता में वृद्धि होगी.
मीन राशि (Pisces)
आज का दिन व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है. परिजनों की सलाह पर चलकर आप अच्छा लाभ कमाएंगे. व्यक्तिगत संबंधों में आपका विश्वास बना रहेगा. किसी सरकारी योजना का आप पूरा लाभ उठाएंगे. आप सभी के साथ सामंजस्य बढ़ाने में कामयाब रहेंगे. आर्थिक स्थिति को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़ सकता है.
इसे भी पढ़े:-Basant Panchami 2024: इस साल कब है वसंत पंचमी, जानिए सही तिथि और शुभ मुहूर्त