4 March 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 4 मार्च को फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि और मंलगवार का दिन है. इस दिन भरणी नक्षत्र और इंद्र योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
4 March 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है. आप अपने घर के कामों को निपटाने की भी पूरी कोशिश में लगे रहेंगे. आपके ऊपर जिम्मेदारियो का बोझ अधिक रहेगा, लेकिन आपको उनसे घबराने की आवश्यकता नहीं है. आपकी कोई पुरानी गलती आपके बॉस के सामने आ सकती है, जिसके लिए आपको डांट खानी पड़ेगी.
वृषभ राशि
आज आपको अपने खर्चों पर ध्यान देना होगा. आपने यदि किसी को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है. नए बिजनेस की शुरुआत करने में कुछ विलंब रहेगा, क्योंकि कुछ समस्याएं खड़ी हो सकती हैं. पार्टनरशिप में कोई डील फाइनल करना आपको नुकसान दे सकता है. आपका कोई पुराना लेनदेन चुकता होगा. जीवन साथी कंधे से कंधा मिलाकर चलेगे.
मिथुन राशि
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक रहने वाला है. आप कुछ नए कामों को लेकर योजना बनाएंगे. रचनात्मक कार्यों से आपको जोड़ने का मौका मिलेगा. आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है. सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को कुछ जनसभाएं करने का मौका मिलेगा, जिससे आपकी छवि और निखरेगी. आपकी कला कौशल में निखार आएगा.
कर्क राशि
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है. पारिवारिक जीवन में कुछ समस्याएं आ सकती हैं. आपको पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है. आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के प्रयासों में आप तेजी लाएंगे. आपको कार्य क्षेत्र में अपने कामों पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा, नहीं तो आपसे कामों में गलती हो सकती है.
सिंह राशि
आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है. आपके अंदर एक्स्ट्रा एनर्जी रहेगी. आप काफी कामों को समय से निपटाने की कोशिश करेंगे. आपकी संतान को कहीं बाहर नौकरी मिलने से उन्हें जाना पड़ सकता है. ससुराल पक्ष से संबंधों में चल रही कटुता दूर होगी. आप अपने घर किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं.
कन्या राशि
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. किसी बात को लेकर बेवजह न उलझे. आप यदि किसी काम में हाथ डालेंगे, तो उसमें आपको निराशा हाथ लगेगी, लेकिन धैर्य बनाए रखें. प्रेम जीवन जी रहे लोगों अपने साथी को परिवार के सदस्यों से मिलवा सकते हैं. ऑनलाइन काम कर रहे लोगों को बड़ा ऑर्डर मिल सकता है.
तुला राशि
आज आपको जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा. आप कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाएंगे. राजनीतिक और कदम बढ़ा रहे लोगों को अपने विरोधियों से थोड़ा सावधान रहना होगा. आईटी सेक्टर से जुड़े लोगों को अच्छे सफलता मिलेगी. आप अपने घर किसी नये इलेक्ट्रॉनिक आइटम को लेकर आ सकते हैं. आपको वाहनों का प्रयोग सावधान रहकर करना होगा.
वृश्चिक राशि
आज के दिन आपको अपने बढ़ते खर्चों पर ध्यान देना होगा. आपकी कोई पारिवारिक समस्या भी जल्द सुलझेगी. आपको अपने परिवार में किसी सदस्य से कोई झूठा वादा करने से बचना होगा. आपको माताजी की सेहत के प्रति सावधान रहने की आवश्यकता है, क्योंकि उनकी कोई पुरानी बीमारी उभर सकती है. आप अपने घर में शोक मौज की चीजों की भी खरीदारी करेंगे.
धनु राशि
आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायक रहने वाला है. सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को ट्रांसफर मिलने से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ेगा. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई मनचाही नौकरी की प्राप्ति हो सकती है. विद्यार्थी यदि किसी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं. आपको अपने किसी मित्र से पुराने गिले शिकवे नहीं उखाड़ने हैं.
मकर राशि
आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है. आपको कार्यक्षेत्र में अपने बॉस से मनपसंद काम मिलने से आप खुश रहेंगे. आपके सहयोगी कामों में आपका पूरा साथ देंगे. परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की हो सकती है. आपको बाहर के खान-पांच से परहेज रखना होगा. आप किसी नए बिजनेस की शुरुआत करने की योजना बना सकते है.
कुंभ राशि
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है. आपको किसी पुराने इन्वेस्टमेंट से अच्छा लाभ मिल सकता है. आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के प्रयासों पर पूरा ध्यान देंगे. भाइयों से पैतृक संपत्ति को लेकर कोई कहा सुनी हो, तो उसमें आप वरिष्ठ सदस्यों से राय अवश्य लें. आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है.
मीन राशि
आज आपको अपने कामों को धैर्य व संयम से निपटाने होगा. ऐसे में आपको मेहनत भी अधिक करनी होगी. आप काम के साथ-साथ अपनी सेहत पर भी पूरा ध्यान दें. आप लोगों को जागरूक करने की भी कोशिश करेंगे. राजनीति में कार्यरत लोगों को किसी बड़े नेता से मिलने का मौका मिलेगा. आपको कार्यक्षेत्र में किसी बात को लेकर कोई बहस बाजी होने की संभावना है.
इसे भी पढ़े:- Delhi Budget:: दिल्ली बजट के लिए ली जाएगी आम लोगों की राय, सीएम रेखा गुप्ता ने जारी किया व्हाटसएप नंबर
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)