Delhi Budget:: दिल्‍ली बजट के लिए ली जाएगी आम लोगों की राय, सीएम रेखा गुप्‍ता ने जारी किया व्‍हाटसएप नंबर

Delhi Budget: राजधानी दिल्ली की बजट को लेकर सीएम रेखा गुप्ता ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्‍होंने बताया कि वो दिल्ली का बजट 24 मार्च से 26 मार्च के बीच पेश करने की तैयारी कर रही हैं. साथ ही सीएम गुप्‍ता ने ये भी कहा कि सभी वर्गों के सुझावों से शामिल करके ही विकसित दिल्ली का बजट पेश करेंगे.

बता दें कि दिल्‍ली के बजट में महिला सम्मान योजना के साथ हमारे सभी वादों को स्थान दिया गया है. वहीं, दिल्‍ली की सीएम ने 5 मार्च को सभी महिला संगठनों के संवाद के लिए विधानसभा में बुलाया है, ताकि वो दिल्‍ली के बजट पर अपना सुझाव दे सकें.

इस व्हाट्सएप पर दे सकते हैं सुझाव

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि सभी क्षेत्र के लोगों के साथ बजट संवाद करेंगे और उनसे सुझाव लेंगे. उसी आधार पर विकसित दिल्ली का बजट तैयार करेंगे. साथ ही संकल्प पत्र में जितने भी वादे किए हैं उन सभी को पूरा किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने बजट पर लोगों से सुझाव जानने के लिए व्हाट्सएप नंबर और ईमेल आईडी भी जारी किया है, जो 9999962025 है.. 

जनता से सुझाव लेंगे विधायक और मंत्री

दिल्‍ली की सीएम गुप्ता ने कहा कि आने वाले समय में हमारे मंत्रिमंडल के सभी मंत्री और विधायक जनता के बीच जाएंगे और उनके सुझाव लेंगे.उन्‍होंने विपक्ष पर निशाना साधतेहुए कहा कि पहले विकास के काम नहीं होते थे, केवल बहाने मिलते थे, लेकिन इस बार दिल्ली के विकास के कार्यों को होता हुआ देखेगी. दिल्ली का एक नया अध्याय लिखा जाना है और हम दिल्ली की जनता के हितों को सुरक्षित करने के लिए संकल्पबद्ध हैं.

उन्‍होंने कहा कि हम अपने संकल्प पत्र में किए गए हर वादे को पूरा करने के लिए संकल्पबद्ध हैं. जितने भी हमने वादे किए हैं, एक-एक वादों की पूर्ति की जाएगी. समय कम है और काम बहुत है. 

इसे भी पढें:- Sensex Opening Bell:  हरे निशान में हुई शेयर बाजार की शुरुआत, जानिए सेंसेक्‍स-निफ्टी का हाल


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *