Aaj Ka Rashifal: आज किसे मिलेगा भाग्‍य का साथ और किसे होना पड़ेगा निराश, जानिए सभी राशियों का हाल 

5 September 2024 ka Rashifal: वैदिक शास्‍त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्‍वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहोंनक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 5 सितंबर को भाद्रपद माह के शुक्‍ल पक्ष की द्वितिया तिथि और गुरूवार का दिन है. इस दिन उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र और शुभा योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.

5 September 2024 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल

मेष

आज का दिन आपके लिए जिम्मेदारियों से भरा रहने वाला है. आपके मन में कुछ बेवजह की उलझनें और तनाव होने की संभावना है. कार्यक्षेत्र में मन मुताबिक काम ना मिलने से थोड़ा परेशान रहेंगे. परिवार में किसी सदस्य के विवाह में देरी हो सकती है, जिसके लिए आप अपने मित्र से बातचीत कर सकते हैं.

वृषभ

आज आपको लेनदेन के मामले में सावधान रहना होगा. आपको किसी काम को करने से पहले सोच विचार अवश्य करना होगा. किसी बात को लेकर यदि क्रोध आए, तभी भी आप किसी से कोई ऐसी वैसी बात ना बोले. अपने कामों को लेकर योजना बनाकर आगे बढ़ना होगा. आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी.

मिथुन

आज आपके सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. आपका डूबा हुआ धन वापस मिलने की संभावना है. शेयर मार्केट से जुड़े लोगों को सोच समझकर धन लगाना होगा. कोई कानूनी मामला लंबे समय से विवादित था, तो आपको उसमें कोई समस्या हो सकती है, जिसके लिए आपको भागदौड़ करनी होगी.

कर्क

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. कारोबार में आपको कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है. आप परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम को करने की योजना बना सकते हैं. आपकी किसी गलती को लेकर आपको पछतावा रहेगा. आपकी दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी और कहीं घूमने फिरने जाने से पहले आपको अपने सामानों की सुरक्षा अवश्य करनी होगी.

सिंह  

आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहने वाला है. परिवार में किसी सदस्य से कोई खुशखबरी मिल सकती हैं. आपका कारोबार पहले से अच्छा रहेगा. आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी. संतान से किसी बात को लेकर नाराज रहेंगे. आपके दिए गए सुझावों का कार्यक्षेत्र में खूब स्वागत होगा.

कन्या

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. आप अपने कार्यक्षेत्र में कोई परिवर्तन करने की योजना बना सकते हैं. आपको अपने कामों को लेकर किसी पर ज्यादा निर्भर नहीं रहना है. परिवार में सदस्यों में चल रही खटपट दूर होगी. आपका कोई पुराना लेनदेन आपको परेशान करेगा.

तुला

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. आपको अपने कामों को लेकर समस्या रहेगी. आपके मन में भी उथल-पुथल बनी रहेगी. लंबे समय से चल रहे पारिवारिक समस्या को परिवार के सदस्यों से बातचीत कर दूर करने की कोशिश कर सकते हैं. आपको अपने जिम्मेदारियों पर पूरा ध्यान देना होगा. आपकी नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी.

वृश्चिक

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक रहने वाला है. विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं. नौकरी में बदलने का यदि आप प्रयास कर रहे हैं, तो उसमें थोड़ा सोच समझकर की कदम बढ़ाना आपके लिए बेहतर रहेगा. जो विद्यार्थी किसी नए कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, वह आज आवेदन कर सकते हैं.

धनु

आज का दिन आपके लिए चिंताग्रस्त रहने वाला है. अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर चिंता रहेगी. आपके ऊपर जिम्मेदारियां अधिक रहेगी. प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी के साथ कुछ मौज मस्ती भरे पल व्यतीत करेंगे. आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं. सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोगों को इस सप्ताह अपनी मेहनत पर भरोसा रखना होगा.

मकर

आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है. आपको किसी काम को लेकर अपनी बुद्धि और विवेक का पूरा इस्तेमाल करना होगा. किसी काम के चलते अचानक यात्रा पर जाना पड़ सकता है. आप अपने पारिवारिक जिम्मेदारियां को लेकर थोड़ा सतर्क रहें. विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा.

कुंभ

आज आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी. आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा. परिवार में लोगों का भरोसा आप आसानी से जीत पाएंगे. विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों को थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है.  जीवनसाथी के व्यवहार को लेकर आपकी उनसे खटपट रहेगी. वाहनों का प्रयोग सावधान रहकर करना होगा.

मीन

आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है. आपकी कोई खोई हुई प्रिय वस्तु आपको वापस मिल सकती है. आपको अपनी सेहत को लेकर कोई चिंता हो सकती है, जिसमें आप ढील बिल्कुल ना दें. पारिवारिक जिम्मेदारियां को आपको समय रहते पूरा करना होगा. आपको किसी बात को लेकर बेवजह टेंशन नहीं लेनी है.

इसे भी पढ़े:-   Hartalika Teej 2024: 5 या 6 सितंबर कब है हरतालिका तीज? जानिए सही तारीख और पूजा का शुभ मुहूर्त

 (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्‍न मान्‍यताओं/धर्मग्रन्‍थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्‍वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *