Hartalika Teej 2024: हर साल भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है. ऐसे में इस साल लोगों के मन में असमंजस बना हुआ है कि इस साल अखंड सौभाग्य के लिए मनाई जाने वाली हरतालिका तीज का व्रत किस दिन रखा जाएगा.
दरअसल, इस साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 5 और 6 सितंबर दोनों दिन है. यही वजह है कि हरतालिका तीज की सही तारीख को लेकर लोगों के मन में काफी दुविधा बनी हुई है. ऐसे में आइए जानते हैं हरतालिका तीज की सही तारीख और पूजा मुहूर्त क्या है..
हरतालिका तीज की सही तारीख?
हिंदू पंचांग के मुताबिक, हरतालिका तीज भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. इस साल तृतीया तिथि 5 सितंबर दोपहर 12:21 बजे से लेकर 6 सितंबर को दोपहर 3:01 बजे तक रहेगी. ऐसे में तीज का व्रत उदया तिथि मुताबिक, 6 सितंबर दिन शुक्रवार को रखा जाएगा.
हरतालिका तीज 2024 पूजा मुहूर्त
वहीं, इस दिन पूजा का मुहूर्त सुबह 06:02 बजे से 08:33 मिनट तक है. इस समय में व्रती महिलाएं पूजा न कर पाएं, तो वह शाम को सूर्यास्त होने के बाद प्रदोष काल शुरू होने पर भी कर सकती हैं. बता दें कि इस दिन सूर्यास्त का समय 06:36 बजे है. इस समय व्रती महिलाएं समूह में बैठकर हरतालिका तीज की व्रत कथा सुनती हैं.
हरतालिका तीज 2024 दिन का चौघड़िया मुहूर्त
चर-सामान्य मुहूर्त: सुबह में 06:02 बजे से 07:36 बजे तक
लाभ-उन्नति मुहूर्त: सुबह में 07:36 बजे से 09:10 बजे तक
अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त: सुबह में 09:10 बजे से 10:45 बजे तक
शुभ-उत्तम मुहूर्त: दोपहर में 12:19 बजे से 01:53 बजे तक
चर-सामान्य मुहूर्त: शाम में 05:02 बजे से 06:36 बजे तक
हरतालिका तीज 2024 अशुभ समय
इसके अलावा, हरतालिका तीज की पूजा भूलकर भी राहुकाल में नहीं करनी चाहिए. बता दें कि 6 सितंबर को राहुकाल सुबह 10:45 बजे से दोपहर 12:19 बजे तक रहेगा है.
इसे भी पढें:- Teachers Day 2024: अपने प्रिय शिक्षक को भेजें ये खास संदेश, मिलेगा प्रेम और आशीर्वाद