8 January 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 8 जनवरी को पौष माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि और बुधवार का दिन है. इस दिन अश्विनी नक्षत्र और सिद्ध योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
8 January 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज आपके लंबे समय से रुके हुए काम पूरें होंगे. परिवार में किसी सदस्य की सेहत में कुछ समस्या को लेकर आपको भाग दौड़ करनी होगी. आपका कोई कानूनी मामला आपके लिए सिर दर्द बनेगा, क्योंकि आप लंबे समय से उसमें लापरवाही कर रहे थे. आपको अपने धन को लेकर योजना बनाकर चलना होगा.
वृषभ राशि
आज का दिन आपके लिए दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है. कार्य क्षेत्र में आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है. आपके कंधों पर काम का बोझ अधिक रहेगा. परिवार में किसी सदस्य से चल रही कोई खटपट दूर होगी. संतान को किसी परीक्षा में सफलता मिलेगी. आपका कोई सहयोगी आपके कामों में पूरी मदद करेगा.
मिथुन राशि
आज का दिन आपके लिए किसी नए काम को करने के लिए अच्छा है. आप अपने पिताजी से कामों को लेकर सलाह ले सकते हैं. परिवार में किसी सदस्य को रिटायरमेंट मिलने से सरप्राइज पार्टी का आयोजन हो सकता है. आपका कोई लेनदेन से संबंधित मामला आपको परेशान कर रहा था, तो उससे भी आपको छुटकारा मिलेगा.
कर्क राशि
आज आपको कोई भी काम सोच समझ कर करना होगा. आपको किसी अजनबी पर भरोसा करने से बचना होगा. जीवनसाथी को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है. बिजनेस में आपकी योजनाएं फलीभूत होंगी. आप ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से धन उधार न ले, नहीं तो आपकी समस्याएं बढ़ सकती हैं. विद्यार्थियों की पढ़ाई लिखाई में कुछ नई समस्याएं उत्पन्न होगी.
सिंह राशि
आज का दिन आपके लिए कठिनाइयों भरा रहने वाला है. कार्य क्षेत्र में आपके बॉस यदि आपको कोई काम सौपे, तो आप उसमें ढील बिल्कुल ना दें. आप किसी नए घर की खरीदारी कर सकते हैं. आप किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर ना करें. आप अपने मनमाने व्यवहार के कारण कोई गलती कर सकते हैं.
कन्या राशि
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में आपके सहयोगी कामों में आपका पूरा साथ देंगे. अपने कामों को योजना बनाकर पूरा करने की आवश्यकता है. दान पुण्य के कार्यों में आपकी काफी रुचि रहेगी. लंबे समय से रुका हुआ आपका कोई महत्वपूर्ण काम पूरा हो सकता है. आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा.
तुला राशि
आज आपके सेहत में उतार चढ़ाव बना रहेगा. जीवनसाथी के साथ आप कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं. यदि आपने किसी से कुछ कर्ज लिया था, तो वह आपसे वापस मांग सकते हैं. आपको अपने संपत्ति संबंधित मामलों को लेकर थोड़ा ध्यान देना होगा. आपने यदि किसी को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस दे सकते है.
वृश्चिक राशि
आज का दिन आपके लिए खुशियों से शराबोर रहने वाला है. आप यदि नौकरी में बदलाव करने की योजना बना रहे थे, तो वह आप कर सकते हैं. रूपए पैसे से संबंधित मामलों में आप किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह ले. इन्कम बढ़ने से आपको खुशी होगी. आपको कोई फैसला जल्दबाजी में नहीं लेना है. पारिवारिक मामलों को आप घर में रहकर ही निपटाना आपके लिए बेहतर रहेगा.
धनु राशि
आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहने वाला है. आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं. आपको किसी की कही सुनी बातों पर भरोसा करने से बचना होगा. कार्य क्षेत्र में बॉस आपके कामों से बहुत खुश रहेंगे व आपको प्रमोशन दे सकते हैं. आपका कोई पुराना रोग उभरने से आपकी समस्याएं बढ़ेंगी.
मकर राशि
आज आपको अपने पारिवारिक मामलों को मिल बैठकर सुलझाने की आवश्यकता है. आपको वाहनों का प्रयोग सावधान रहकर करना होगा. आप अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति आसानी से कर पाएंगे. आपके बढ़ते खर्च आपको परेशान करेंगे. किसी नए काम में आप सोच समझकर हाथ बढ़ाएं. रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को कोई बेहतर अवसर हाथ लगेगा. अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है.
कुंभ राशि
आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायक रहने वाला है. आपको अपने कामों में स्वच्छता से आगे बढ़ने की आवश्यकता है. आपका कोई काम पूरा हो सकता है. किसी की कही सुनी बातों पर आप भरोसा ना करें. आपको कोई इंवेस्टमेंट बहुत ही सोच समझकर करने की आवश्यकता है. विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा.
मीन राशि
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है. आपको किसी काम को लेकर जल्दबाजी नहीं दिखानी है. आप कोई निर्णय परिवार के सदस्यों की सहमति से ले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा. आपको संतान की संगति पर विशेष ध्यान देना होगा. राजनीति की ओर कदम बढ़ा रहे लोगों के कुछ नए विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं.
इसे भी पढ़े:- Indian railway में PGT समेत इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू; जानिए क्या है आवश्यक योगयता
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)