9 December 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक 9 दिसंबर को मार्गशीर्ष महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि और मंगलवार का दिन है. इस दिन आश्लेषा नक्षत्र और इन्द्र योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
9 December2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा बीतेगा. मन प्रसन्न रहेगा और कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि हासिल करने का अवसर मिलेगा. कार्यक्षेत्र में आज के दिन आपको कोई नई तरह की जिम्मेदारी मिल सकती है. जिसमें आपको अच्छा तालमेल बनाकर चलना होगा. कोर्ट-कचहरी के मामलों में आपको कुछ परेशानियों का सामना करने को मिल सकता है. जो लोग बेरोजगार हैं उनको आज नौकरी के बेहतर अवसर मिल सकते हैं. आज के दिन आपको अनचाहे खर्चों का सामना करना पड़ेगा. सेहत अच्छी रहेगी और घर-परिवार में खुशियां आएंगी.
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए दिन बहुत ही अच्छा बीतेगा. अचानक धन लाभ के योग बनेंगे जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा. आपके बैंक बैलेंस में इजाफा होने आपको खुशी मिलेगी. आज के दिन आपको कार्यक्षेत्र में आपको अपने अनुभव और कार्यकुशलता का बेहतर लाभ आपको मिलेगा. लेकन आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण बनाए रखना होगा. प्रेम संबंधों के मामले में आज का दिन अच्छा रहेगा. जो लोग वैवाहिक जीवन में आज साथी संग किसी मुद्दे पर वाद-विवाद हो सकता है, ऐसे में आपको अपने गुस्से को काबू में रखना होगा. शाम को सेहत में कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए दिन आपके पक्ष में रहेगा. कार्यक्षेत्र में आपके काम की तारीफ होगी जिससे मन पूरे दिन प्रसन्न रहेगा. जो लोग किसी तरह का व्यापार आदि करते हैं उनके लिए आज का दिन अच्छा मुनाफा अर्जित करने का अवसर है. आज आप अपने लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब होंगे जिसके लिए आपने काफी मेहतन की है. लेकिन आज के दिन आपका बेफिजूल के खर्चों में बढ़ोतरी होगी. ऐसे में आज आपको अपने खर्चों पर कंट्रोल रखना होगा. छात्रों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला होगा, प्रतियोगी परीक्षा में आपको कामयाबी हासिल हो सकती है. सेहत के मामले में आज का दिन सामान्या रहेगा.
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन ऊर्जा, उत्साह और आत्मविश्वास से भरा हुआ होगा. आज के दिन आपके निर्णय से लाभ मिलेगा. आपका अटका हुआ धन आज वापस मिल सकता है. कारोबार में कोई अटकी हुई डील भी आज के दिन आपको अच्छा लाभ दिलाएगा. आज के दिन आपके सुख-साधनों में वृद्धि होगी लेकिन इसके साथ आपके ऊपर शत्रु हावी होने की पूरी कोशिश करेंगे. प्रेम संबंधों में आज का दिन अच्छा रहेगा. लेकिन अति आत्मविश्वास से आपको बचना होगा. साथी ही जोखिम भर कामों के करने में आपको सतर्कता बरतनी होगी.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन काफी मिलाजुला रहेगा. कार्यक्षेत्र में आपको अधिक सतर्कता और ध्यान से काम करना होगा. कामकाज के सिलसिले में यात्रा का अच्छा संयोग बनेगा. जो लोग विदेशों से जुड़े कामकाज में आज उनको लाभ मिल सकता है. पारिवारिक जीवन में जीवनसाथी का भरपूर साथ और सहयोग मिलेगा. संतान की तरफ से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. आपको प्रेमी संग समय बीताने का अच्छा मौका मिलेगा. लेकिन जो लोग किसी तरह की गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं आज के दिन उनको कोई समस्या आ सकताी है. धन के लेन-देन के मामले में आपको थोड़ी सतर्कता बरतनी होगी.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. आपके मान-सम्मान में आज के दिन वृद्धि के योग हैं. जो लोग नौकरी की तलाश में आज के दिन उनको इसमें अच्छी सफलता मिल सकती है. व्यापार करने के वाले लोगों के लिए आज का दिन मुनाफे से भरा हुआ होगा. आज के दिन कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है. जिसमें आपको किसी ऊंचे मुकाम को पाने में आसानी होगी. वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी संग प्रेम और तालमेल बना रहेगा. लेकिन आज किसी मामले में आपका धन फंस सकता है. ऐसे में आप किसी पर ज्यादा भरोसा करने से बचें.
तुला राशि
तुला राशि वालों को आज के दिन कोई सरप्राइज मिल सकता है. भाग्य का भरपूर साथ आपको मिलेगा. जो लोग किसी तरह के व्यापार से जुड़े हुए हैं आज उनको बड़ा लाभ मिल सकता है. कारोबार में कोई अच्छी डील मिलने से आपको अच्छा मुनाफा अर्जित करने में कामयाबी मिलेगी. जिन लोगों ने शेयर बाजार में निवेश किया था आज उनको अच्छी डील हासिल हो सकती है. इसके अलावा जिन लोगों के मन में नौकरी को लेकर बदलाव की सोच रहे हैं आज दिन अच्छा रहने वाला होगा. लव लाइफ में आज प्रेम और तालमेल बना रहेगा. सेहत अच्छी रहेगी.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा बीतेगा. आज कुछ अधूरे काम पूरे होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा. आर्थिक योजनाओं का लाभ आपको मिलेगा. आज के दिन कुछ अतिरिक्त लाभ मिलने आपको काफी खुशी मिलेगी. बैंक बैलेंस में इजाफे का दिन आज है. लव लाइफ में आज के दिन प्रेम संग अच्छा समय व्यातीत करने का अवसर मिलेगा. घर-परिवार में बेहतर तालमेल बना रहेगा. आज के दिन आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. किसी डील के होने से व्यापार करने वाले जातकों के व्यापार में विस्तार संभव है. प्रेम जीवन में रोमांस बढ़ेगा और रिश्तों में मजबूती आएगी.
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए आज का दिन काफी व्यस्तता से भरा होगा. कार्यक्षेत्र में आपको एक नई तरह की जिम्मेदारी मिल सकती है जिससे आपका मन काफी प्रसन्न रहेगा. नौकरी में आज आपको अपने वरिष्ठ अधिकारियों संग बेहतर तालमेल बनाकर चलना होगा. लंबी अवधि के लिए निवेश का विकल्प आज बेहतर रहेगा. आज के दिन आप शुभ कार्यों पर धन खर्च कर सकते हैं. वहीं संतान की तरफ से कोई खुशखबरी आपको सुनने को मिल सकती है. घर-परिवार में लोगों का सहयोग आपको मिलेगा.
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए आज का दिन काफी मिलाजुला रहेगा. आपको कार्यक्षेत्र में कुछ नई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. जो लोग किसी तरह के मार्केटिंग और सेल्स से जुड़े कामों में हैं आज के दिन कोई बड़ा अवसर मिल सकता है. आज के दिन आपको किसी तरह के कानूनी मामलों में उलझनों से बचना होगा. वैवाहिक जीवन में प्रेम बना रहेगा. प्रेम जीवन में आनंद की प्राप्ति होगी.
कुंभ राशि
कुंभ राश वालों के लिए मंगलवार का दिन अच्छा और शुभ साबित होगा. कार्यक्षेत्र में आपको अपनी मेहनत और कार्यकुशलता का फायदा मिलेगा. आज के दिन आप किसी तरह के नए काम की शुरुआत कर सकते हैं. आज के दिन आपको किसी तरह का आर्थिक लाभ मिलेगा. मन प्रसन्न रहेगा और कामकाज में प्रगति का अवसर मिलेगा. आज के दिन कोई बड़ा काम पूरा होने से आपके सिर का बोझ हल्का होगा. जो लोग शिक्षा के क्षेत्र में आज उनको किसी तरह का अच्छा मुकाम हासिल हो सकता है. लेन-देन के मामले में आपको बचना होगा.
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए मंगलवार का दिन अनुकूल रहेगा. भाग्य का अच्छा मिलने से आपको अच्छा खासा आर्थिक लाभ मिलने की संभावना है. जो लोग बिजनेस में आज उनको अपने व्यापार में बेहतर तालमेल बनाकर चलना होगा. नहीं तो आज के दिन आपका काम प्रभावित हो सकता है. आज के दिन आपके बेफिजूल के खर्जों में इजाफा हो सकता है. आपको जीवनसाथी संग बेहतर तालमेल बैठाकर चलना होगा नहीं तो इसका नुकसान आपको उठाना पड़ेगा. धर्म-कर्म में आपका मन लगेगा.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)
इसे भी पढ़ें:-पायलट बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करना होता है, फटाफट कर लें यह कोर्स, करोड़ों में होगी कमाई