Aaj Ka Rashifal: किसे मिलेगा भाग्‍य का साथ और किसे होना पड़ेगा निराश, जानिए सभी राशियों के 9 जुलाई का हाल

9 July 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्‍त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्‍वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक 9 जुलाई को आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि और बुधवार का दिन है. इस दिन मूल नक्षत्र और ब्रह्मा योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.

9 July 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल

मेष (Aries)
आज आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. आपको किसी नई नौकरी का ऑफर आ सकता है. आपकी पद-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. छोटे बच्चों के लिए आप कोई उपहार लेकर आ सकते हैं. पारिवारिक जीवन आनंदमय रहेगा, लेकिन वाहनों का प्रयोग आप थोड़ा सावधान रहकर करें. आपको अपनी जिम्मेदारियों में ढील देने से बचना होगा. किसी से कोई वादा आप सोच समझकर करें.

वृषभ (Taurus)
आज आपको लेनदेन के मामले में सावधान रहना होगा. कार्यक्षेत्र में आप अपने अधिकारियों से काम को लेकर बातचीत कर सकते हैं. परिवार में बड़े सदस्यों का आपको पूरा साथ मिलेगा. आपको किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होने का मौका मिल सकता है. आपको कोई निराशाजनक सूचना मिल सकती है. आपकी किसी गलती से पर्दा उठ सकता है.

मिथुन (Gemini)
आज आपको शीघ्रता और भावुकता में आपको कोई निर्णय लेने से बचना होगा. पार्टनरशिप में कोई काम करना आपके लिए अचछा रहेगा. परिवार में किसी सदस्य से चल रही अनबन दूर होगी. आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे. अकस्मात धन लाभ हो सकता है. किसी अजनबी से कोई जानकारी शेयर करने से बचें.

कर्क (Cancer)
आज आपको अपनी सेहत पर ध्यान देना होगा. बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को कोई खुशखबरी मिल सकती है. आप अपने घर किसी नए वाहन को लेकर आ सकते हैं. आपके कभी किसी बात को लेकर चल रही टेंशन के लिए पिताजी से सलाह लेंगे. किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें. वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा. जीवनसाथी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है.

सिंह राशि (Leo)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है आपको अपनी वाणी की सौम्यता बनाए रखनी होगी. किसी पुरानी गलती से आपको सबक लेना होगा. आपका बिजनेस पहले से बेहतर चलेगा. प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी के सपोर्ट से किसी नए काम में आगे बढ़ेंगे. माताजी से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकता है. लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा होगा.

कन्या (Virgo)
आज रुपए-पैसे से संबंधित मामलों में ध्यान देना होगा. धन संबंधित कोई समस्या दूर होगी. आप कला-कौशल में सुधार लेकर आएंगे. आप अपने व्यवसाय में कुछ तकनीकी उपकरणों को शामिल कर सकते हैं. आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है. सिंगल लोगों की उनके प्यार से मुलाकात होगी. आध्यात्म के कार्यों में आपकी काफी रुचि रहेगी.

तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए शुभ साधनों में वृद्धि लेकर आने वाला है. आप विभिन्न क्षेत्रों में आगे रहेंगे. आप ऊर्जा से भरपूर रहेंगे, जिससे आप किसी काम को आसानी से कर पाएंगे. जीवनसाथी से किसी बात को लेकर चल रही अनबन दूर होगी. परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की हो सकती है. कार्यक्षेत्र में आप अपने बॉस से कोई भी बात गुप्त न रखें.

वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. राजनीति में कार्यरत लोगों की एक अच्छी पकड़ बनेगी, उनके प्रमोशन को लेकर भी आगे बातचीत हो सकती है. आपकी कुछ खास लोगों से मुलाकात होगी. पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आपको जीत मिलेगी. किसी के कहने में आकर कोई निर्णय न लें. संतान पढ़ाई के लिए कहीं बाहर जा सकती है.

धनु (Sagittarius)
आज आपके इनकम में वृद्धि होगी. आपके घर किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है. आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा. बिजनेस में आप कोई भी मौका हाथ से जाने ना दें. संतान पक्ष से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. जीवनसाथी की सलाह आपके लिए कारगर सिद्ध होगी. आपको किसी पुराने लेनदेन से छुटकारा मिलेगा.

मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. खर्चो में वृद्धि होगी. आपकी दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी. वाणी आपको मान सम्मान दिलवाएगी. रचनात्मक कार्यों को काफी बल मिलेगा. किसी पुराने निवेश से आपको अच्छा फायदा मिल सकता है. आपकी पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आप उन्नति के राह पर आगे बढ़ेंगे.

कुंभ ( Aquarius)
आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है. आपको अपने खर्चो पर नियंत्रण रखना होगा. किसी दूसरे के मामले में ना बोले. दिखावे के चक्कर में ना पड़ें. आप जल्दबाजी में कोई गलत निर्णय ले सकते हैं. किसी अजनबी पर भरोसा करना आपको नुकसान देगा. आप धन को लेकर किसी से सलाह मशवरा ना करें.

मीन (Pisces)
आज का दिन विद्यार्थियों के लिए बढ़िया रहने वाला है, वह पढ़ाई में पूरी मेहनत से जुटेंगे. आपका कोई सोचा हुआ काम पूरा होगा. कार्यक्षेत्र में आपको मन मुताबिक काम मिल सकता है. आपकी इनकम के सोर्स बढ़ेंगे. लंबे समय से रूका हुआ कोई काम पूरा हो सकता है. आप परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर कुछ पुरानी यादों को ताजा करेंगे.

इसे भी पढ़े:-भारत के अलावा इन देशों में भी होती है भगवान शिव की पूजा  

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्‍न मान्‍यताओं/धर्मग्रन्‍थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्‍वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *