Dev Deepawali 2024: देव दीपावली के दिन धरती पर उतरते हैं देवतागण, जानिए क्‍या है इसका महत्‍व

Dev Deepawali 2024: हर साल कार्तिक माह की पूर्णिमा तिथि के दिन देव दीपावली मनाई जाती है, जो दिवाली के ठीक 15 दिन बाद होती है. इस दिन दिवाली की तरह ही घरों में दीये जलाए जाते हैं. कहा जाता है कि इस त्रिपुरासुर का वध हुआ था. ऐसे में चलिए जानते है कि इस साल देव दीपावली कब मनाई जाएगी और इसे मनाने के पीछे की धार्मिक मान्यता क्या है.

देव दीपावली 2024 तिथि

बता दें कि इस साल कार्तिक माह की पूर्णिमा तिथि का आरंभ 15 नवंबर 2024 को सुबह 6 बजकर 19 मिनट पर होगा, जिसका समापन 16 नवंबर को तड़के 2 बजकर 58 मिनट पर होगा. ऐसे में देव दीपावली का पर्व 15 नवंबर 2024 को मनाया जाएगा.

देव दीपावली क्यों मनाई जाती है?

पौराणिक कथाओं के मुताबिक, एक त्रिपुरासुर नामक राक्षस था जिसने अपने शक्ति के बल पर स्वर्ग समेत तीनों लोक पर अपना अधिकार जमा लिया था, जिससे देवगतागण काफी परेशान थे. तब सभी देवतागण भगवान शिव के शरण में पहुंचे और उनसे मदद की गुहार लगाई. जिसके बाद भगवान शिव ने त्रिपुरासुर का संहार किया. त्रिपुरासुर के अंत होने की खुशी में सभी देवताओं ने भगवान शिव के धाम काशी पहुंच कर उनको धन्यवाद दिया. साथ ही गंगा किनारे दीप प्रज्जवलित किए और तभी से इस दिन को देव दीपावली के नाम से जाना जाने लगा.

देव दीपावली का महत्व

ऐसी मान्यता है कि देव दीपावली के दिन देवतागण धरती पर दिवाली मनाने आते हैं और यही वजह है कि इसे देवताओं की दिवाली कहा जाता है. कहा जाता है कि हर साल देव दीपावली के दिन भगवान शिव की नगरी काशी में देवतागण गंगा किनारे दीये जलाने आते हैं और उन्‍ही के स्‍वागत में इस दिन गंगा घाट से लेकर मंदिर और घरों में दीया जलाया जाता है. वहीं, देव दीपावली के दिन दीप दान भी किया जाता है. कहा जाता है कि ऐसा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है.

इसे भी पढें:-2036 में ओलंपिक और पैरालंपिक की मेजबानी करने की राह पर भारत, आईओए ने आईओसी को सौंपा आशय पत्र


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *