Mahanavami 2025: शारदीय नवरात्रि के नवमी पर करें ये उपाय, दूर होंगे सारे कष्‍ट, बनी रहेगी सुख-समृद्धि

Mahanavami 2025: इस समय देशभर में शारदीय नवरात्रि का धूम है. वहीं, आज नवरात्रि का समापन यानी नवमी तिथि है. नवरात्रि के नवमी तिथि को भक्‍त कन्‍या पूजन करते हैं. इसके साथ ही इस दिन आप कुछ अन्‍य उपायों को भी करके लाभ पा सकते है, जिससे आपके जीवन में सदैव सुख समृद्धि बनी रहेगी. तो चलिए जानते है उन विशेष उपायों के बारे में…

रोग-दोष से मुक्ति के उपाय

देवी को लाल फूल अर्पित करें:

लंबे समय से बीमार व्यक्ति के कष्टों से मुक्ति के लिए नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा को लाल फूल चढ़ाएं. 

दुर्गा सप्तशती का पाठ करें:

शारीरिक कष्टों से छुटकारा पाने के लिए दुर्गा सप्तशती का पाठ करें या किसी से करवाएं. 

अखंड ज्योति जलाएं:

नवरात्रि के पहले दिन से नवमी तक अखंड दीपक जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और नकारात्मकता दूर होती है. 

नवार्ण मंत्र का जाप करें:

सुबह और शाम को ‘ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै’ मंत्र का जाप करने से शक्ति, ज्ञान और रोगों से मुक्ति मिलती है. 

नकारात्मक ऊर्जा के लिए मोर पंख:

घर में मोर पंख रखने से नकारात्मकता दूर होती है और घर में सुख-शांति आती है. 

सुख-समृद्धि के उपाय:

कन्या पूजन करें:

अष्टमी या नवमी तिथि पर 5 या 7 कन्याओं को भोजन कराएं और उपहार दें. इससे मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं. 

कौड़ियों का उपयोग करें:

मां दुर्गा को सिंदूर लगी कौड़ियाँ अर्पित करें और शाम को उन्हें पीले वस्त्र में बांधकर अपनी तिजोरी में रखें, इससे धन-धान्य में वृद्धि होती है. 

दान-पुण्य करें:

जरूरतमंदों को अनाज, वस्त्र या धन का दान करने से पुण्य मिलता है और मानसिक शांति प्राप्त होती है. 

 खीर का भोग लगाएं:

मां दुर्गा को खीर का भोग लगाने से धन और समृद्धि का आगमन होता है. 

कपूर और लौंग से आरती करें:

रोजाना सुबह-शाम कपूर में दो लौंग डालकर आरती करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. 

इसे भी पढें:-गरीबी का सबसे उत्तम गुण ‘दैन्य’: दिव्य मोरारी बापू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *