पूरे संसार की समस्‍याओं का मूल कारण है इच्‍छा: दिव्‍य मोरारी बापू

Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा कि सभी समस्याओं का मूल- पूरे संसार की समस्याओं का एक मूल कारण है, वह है इच्छा हम करते हैं और उसकी क्रिया दूसरों से करवाना चाहते हैं। मन आपका, तन उसका, यह तो हिंसा है, अपराध है। यह नहीं हो सकता। सब व्यक्तियों के जीवन में संघर्ष का मूल बीज वहीं से अंकुरित होता है। समाज छोड़ दीजिये, घर में पांच-सात व्यक्ति हों जिनमें आप इच्छा करते हो और सोचते हो, यह व्यक्ति ऐसा करे।

इच्छा आपकी और क्रिया उसकी। हां कोई वात्सल्य से, आदर से स्वीकार करले बात ठीक है। तो भी आपमें बड़प्पन के अहंकार की सृष्टि हो जाती है।आपनें अपनी मानसिक स्थिति को निम्न कर लिया। अगर वे ऐसा नहीं करते तो क्रोध पैदा हो जाता है और इसी क्रोध के कारण फिर आपकी स्मृति खो जाती है।फिर बुद्धि का नाश और पतन हो जाता है।

सत्संग करते हो तो यह सीख लो, परिवार में छोटी बड़ी घटनाएं बनती ही रहेंगी। परिवार के जो सदस्य हैं, उनका जैसा अधिकार हो, वैसे उनको रखना सीख लो। आपकी इच्छा, क्रिया दूसरा करें, इसी बेसमझी ने आपके संसार को बिगाड़ा है। सभी हरि भक्तों को पुष्कर आश्रम एवं गोवर्धनधाम आश्रम से साधु संतों की शुभ मंगल कामना, श्री दिव्य घनश्याम धाम, श्री गोवर्धन धाम कॉलोनी, बड़ी परिक्रमा मार्ग, दानघाटी, गोवर्धन, जिला-मथुरा, (उत्तर-प्रदेश) श्री दिव्य मोरारी बापू धाम सेवा ट्रस्ट, गनाहेड़ा, पुष्कर जिला-अजमेर (राजस्थान).

 

		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *