Rahu Ke Liye Upay: राहु की वजह से जीवन में आती है ये समस्‍याएं, करें ये उपाय

Rahu Ke Liye Upay: भारतीय ज्योतिष में राहु को एक असुर या दुष्ट ग्रह माना जाता है. कहा जाता है कि यह ग्रह किसी भी व्यक्ति के जीवन में परेशानी, भ्रम, मानसिक तनाव, भय, गलत फैसले और जीवन में अस्थिरता उत्पन्न करता है. राहु का प्रभाव व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं जैसे- करियर, परिवार, मानसिक शांति, या स्वास्थ्य पर पड़ सकता. ऐसे में चलि‍ए जानते है कि राहु के वजह से लोगों के जीवन में क्‍या क्‍या समस्‍याएं आती है और इससे कैसे निपटा जा सकता है…

राहु की वजह से जीवन में आने वाली परेशानियां

आत्मविश्वास की कमी:किसी भी व्‍यक्ति पर यदि राहु का प्रभाव है वो अपने लक्ष्य के प्रति भ्रमित हो सकता है. इसके साथ ही वो आत्मविश्वास में कमी महसूस कर सकता है.

भ्रामक स्थिति: राहु के प्रभाव से इंसान गलत रास्ते पर जा सकता है और उसके द्वारा गलत निर्णय लेने की संभावनाएं बढ़ सकती है.

स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं: राहु के प्रभाव से व्यक्ति को मानसिक-तनाव, अनिद्रा और कभी-कभी शारीरिक समस्याएँ भी देखने को मिलती हैं.

पारिवारिक समस्याएं:इसके अलावा, राहु के प्रभाव से पारिवारिक संबंधों में तनाव और असंतोष उत्पन्न हो सकता है.

आर्थिक समस्याएं: राहु व्‍यक्ति के जीवन में आर्थिक संकटों को जन्म देता है, जिससे व्यक्ति की स्थिति डवाडोल हो सकती है.

राहु के उपाय:

किसी भी जातक पर यदि राहु का प्रभाव है तो उसे दूर करने के लिए सबसे प्रभावी राहु मंत्र: “ॐ रां राहवे नमः” (Om Ram Rahve Namah) माना जाता है. यह मंत्र राहु को शांत करता है, इसके रोज़ 108 बार जाप करने से राहु के नकारात्मक प्रभाव को भी कम किया जा सकता है. इसके अलावा और भी कई उपायों को किए जा सकते है, जो निम्‍नवत है…

सोने की वस्तु पहनना: शास्‍त्र के मुताबिक, राहु को शुद्ध चांदी या सोने से संबंधित चीजों से शांति मिलती है, इसलिए सोने का या चांदी का तावीज़ पहनने से भी लाभ हो सकता है.

नीले रंग का इस्‍तेमाल:शास्‍त्र में राहु का रंग नीला बताया गया है. ऐसे में यदि किसी व्यक्ति के ऊपर राहु का प्रभाव अधिक है, तो उसे नीले रंग के कपड़े पहनने से मदद मिल सकती है.

तंत्र-मंत्र और यंत्र: राहु के प्रभाव को कम करने के लिए “राहु यंत्र” का पूजन किया जा सकता है. हालांकि यह पूजा विशेष दिन, जैसे शनिवार या मंगलवार को करना अत्यतं लाभकारी होता है.

ध्यान और प्राणायाम: राहु से प्रभावित लोगों को मानसिक शांति के लिए ध्यान और प्राणायाम का अभ्यास करना चाहिए. ये नकारात्मक प्रभावों से मुक्ति दिलाने में मदद कर सकता है और मानसिक तनाव को कम करता है.

ब्राह्मणों को भोजन कराना:वहीं, राहु को शांत करने के लिए सप्ताह में एक बार ब्राह्मणों को भोजन कराना भी एक प्रभावी उपाय माना जाता है, जिससे भी जातको को राहत मिल सकती है.

मिठाई या तिल दान: राहु के प्रभाव को कम करने के लिए तिल या काले चने का दान करना एक कारगर उपाय माना जाता है.विशेषकर मंगलवार या शनिवार को.

राहु की पूजा: राहु के प्रभाव को कम करने के लिए पूजा, विशेष रूप से नवरात्रि में, या अमावस्या तिथि को करनी चाहिए. इसमें राहु के मंत्रों का जाप और तंत्र-मंत्रों का प्रयोग किया जाता है.

इसे भी पढें:-यूं ही नहीं सुपरफूड कहलाता है दही, रोजाना सेवन से मिलते हैं कई फायदे


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *