Sawan 2025: सावन में करें राशिनुसार ये उपाय, बरसेगी भगवान भोलेनाथ की कृपा

Sawan 2025: इस बार सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू हो चुका है, जिसका समापन 9 अगस्त को होगा. सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ को प्रसन्‍न करने के लिए लोग अलग-अलग तरीकों अपनाते. ऐसे में चलिए जानते है राशिनुसार उपायों के बारे में जिन्‍हें करें आप भगवान शिव को प्रसन्न कर सकते है.

सावन में राशिनुसार करें ये उपाय
मेष राशि

इस राशि के स्वामी मंगलदेव हैं. इस राशि के लोग सावन मास में किसी भी दिन भगवान शिव का अभिषेक शहद से करें या शहद का भोग लगाएं. साथ ही किसी शिवालय में लाल ध्वज का दान भी करें.

वृष राशि

इस राशि के स्वामी शुक्रदेव हैं. ऐसे में ये लोग कच्चे दूध से शिवलिंग का अभिषेक करें. महादेव को खीर का भोग लगाएं और जरूरतमंदों को चावल का दान करें.

मिथुन राशि

इस राशि का स्वामी बुध ग्रह है जो बुद्धि और वाणी का कारक है. ऐसे में इस राशि के लोग शिवलिंग का अभिषेक जल में बेल पत्र डालकर करें. हरे फल का भोग लगाएं.

कर्क राशि

इस राशि के स्वामी चंद्रमा हैं, जो मन का कारक हैं. ऐसे में इस राशि के लोग मक्खन को पिघलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें. सफेद मावे की मिठाई का भोग लगाएं. संभव हो तो जरूरतमंदों को दूध का दान भी करें.

सिंह राशि

इस राशि के स्वामी स्वयं सूर्यदेव हैं. ये लोग सावन में किसी भी दिन पानी में लाल चंदन मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें. लाल रंग के फल का भोग लगाएं. किसी मंदिर के अन्नक्षेत्र में गेहूं का दान करें.

कन्या राशि

इस राशि के स्वामी बुध ग्रह हैं. ऐसे में सावन के पवित्र महीने में ये लोग दूध या पानी में भांग मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें. भाग का भोग भी लगाएं. अपने आस-पास किसी गौशाला में हरा चारा दान करें.

तुला राशि

इस राशि के स्वामी शुक्र हैं. ये लोग सावन के किसी भी शुक्रवार को गन्ने के रस से शिवलिंग का अभिषेक करें. शुद्ध गुड़ का भोग महादेव को लगाएं. जरूरतमंदों को शक्कर का दान करें.

वृश्चिक राशि

इस राशि के स्वामी मंगल हैं. इस राशि के लोग सावन में किसी भी मंगलवार को पानी में लाल फूल डालकर शिवलिंग का अभिषेक करें. जौ के हलवे का भोग महादेव को लगाएं. किसी ब्राह्मण को लाल वस्त्रों के साथ दक्षिणा भी दें.

धनु राशि

इस राशि के स्वामी देवगुरु बृहस्पति हैं. ये लोग सावन में किसी भी गुरुवार को पानी में चंदन मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें. पीले फल का भोग लगाएं. किसी ब्राह्मण को पूजन सामग्री का दान करें.

मकर राशि

इस राशि के स्वामी शनिदेव हैं. इस राशि के लोग सावन में किसी भी शनिवार को पानी में काले तिल डालकर शिवलिंग का अभिषेक करें. काले अंगूर का भोग लगाएं. संभव हो तो कुष्ठ रोगियों को जूते-चप्पल, कपड़े, भोजन आदि का दान करें.

कुंभ राशि

इस राशि के स्वामी भी शनिदेव ही हैं. ये लोग तिल के तेल से शिवलिंग का अभिषेक करें. अपराजिता के फूल चढ़ाएं. तिल से बनी मिठाई का भोग भी लगाएं. शनिदेव के मंदिर में काला ध्वज अर्पित करें.

मीन राशि

इस राशि के स्वामी गुरु ग्रह है. ये लोग केसर मिश्रित जल से शिवलिंग का अभिषेक करें. पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं. जरूरतमंदों को केले, आम आदि का दान करें.

इसे भी पढें:-यूपी के 11 विरासत भवनों और किलों को भव्य पर्यटन स्थलों में बदलेगी योगी सरकार, रोजगार और अर्थव्यवस्था को मिलेगा बल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *