Gold Price Today : सोना-चांदी के कीमतों में जबरदस्त गिरावट, जानिए आज का ताजा अपडेट

Gold Price on 6th November 2024 : दीवाली के बाद से ही लगातार सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. ऐसे में ही बुधवार की सुबह भी घरेलू बाजार में सोने का वायदा भाव गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखा. एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 दिसंबर 2024 की डिलीवरी वाला सोना बुधवार सुबह 0.24 फीसदी या 186 अंक की गिरावट के साथ 78,321 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता हुआ नजर आया. वैश्विक स्तर पर भी सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई.

चांदी में जबरदस्त मंदी

वहीं, चांदी की कीमतों में भी बुधवार सुबह गिरावट देखने को मिली. हालांकि, सोने की तुलना में चांदी के भाव में अधिक गिरावट दिखने को मिली है. एमसीएक्स एक्सचेंज पर शुरुआती कारोबार में 5 दिसंबर 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 1.55 प्रतिशत यानी 1468 रुपये की गिरावट के साथ 93,180 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी. वहीं, 5 मार्च 2025 की डिलीवरी वाली चांदी इस समय 1.45 प्रतिशत यानी 1411 रुपये की गिरावट के साथ 95,674 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी.

सोने के वैश्विक भाव में गिरावट

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक भाव 0.11 प्रतिशत यानी 2.90 डॉलर की गिरावट के साथ 2746.80 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा. जबकि वहीं गोल्ड स्पॉट 0.34 फीसदी या 9.32 डॉलर की गिरावट के साथ 2734.67 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता हुआ नजर आया.

चांदी की वैश्विक कीमतों में गिरावट

इसके अलावा, चांदी की वैश्विक कीमतों में भी आज गिरावट देखने को मिली. कॉमेक्स पर चांदी 1.75 फीसदी या 0.57 डॉलर की गिरावट के साथ 32.20 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती हुई नजर आई. जबकि चांदी स्पॉट 1.71 प्रतिशत यानी 0.56 डॉलर की गिरावट के साथ 32.10 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता हुआ नजर आया.

इसे भी पढें:-2036 में ओलंपिक और पैरालंपिक की मेजबानी करने की राह पर भारत, आईओए ने आईओसी को सौंपा आशय पत्र


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *