Sensex opening bell: भारतीय शेयर बाजार में आज यानी बुधवार को हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई. बाजार के प्रमुख इंडेक्स (सेंसेक्स और निफ्टी50) में तेजी देखी गई. शुरुआती कारोबार में, BSE सेंसेक्स में 283 अंकों की बढ़त के साथ 79,759 पर खुला, जबकि निफ्टी 50 ने 57 अंकों की बढ़त के साथ 24,271 के स्तर पर कारोबार करता दिखा.
कैसी रहेगी आज बाजार की चाल?
हालांकि इससे पहले सुबह 7:44 बजे, GIFT निफ्टी फ्यूचर्स 34.45 पॉइंट्स गिरकर 24,261 पर कारोबार करता दिखा. वहीं, मंगलवार के कारोबार में, बीएसई सेंसेक्स 694 पॉइंट्स या 0.88% बढ़कर 79,476.63 पर बंद हुआ. जबकि, निफ्टी 50 इंडेक्स 24,200 के स्तर को पार करते हुए 218 पॉइंट्स या 0.91% की बढ़त के साथ 24,213 पर बंद हुआ.
निवेशकों के सितंबर तिमाही के नतीजों पर हो सकती है नजर
वहीं, ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मिले-जुले संकेतों के मुताबिक, निवेशकों के सितंबर तिमाही के नतीजों पर नजर रखने की संभावना है, जिसमें अपोलो हॉस्पिटल्स, डेल्टा कॉर्प, ग्रेन्यूल्स इंडिया, गुजरात गैस, जिंदल स्टील एंड पावर, जेके लक्ष्मी सीमेंट, पावर ग्रिड, टाटा स्टील और अन्य कंपनियों के नतीजे शामिल हैं. साथ ही मंगलवार को जारी हुए टाइटन, गेल, ऑयल इंडिया, मनप्पुरम फाइनेंस और अन्य कंपनियों के Q2 परिणामों पर भी बाजार प्रतिक्रिया दे सकता है.
इसे भी पढें:-Gold Price Today : सोना-चांदी के कीमतों में जबरदस्त गिरावट, जानिए आज का ताजा अपडेट