SBI Q4 Results: 18.18 प्रतिशत बढ़ा एसबीआई का मुनाफा, 13.70 रुपये के लाभांश का किया ऐलान

SBI Q4 Results: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने आज वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया. बैंक ने जो आंकड़े जारी किए हैं वे जबरदस्‍त मुनाफा दिखाते हैं. मार्च तिमाही का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 18.18 फीसदी बढ़कर 21,384.15 करोड़ रुपये हो गया.

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि एकल आधार पर कंपनी का मुनाफा 24 प्रतिशत बढ़कर 20,698.35 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. पिछले साल वित्त वर्ष की समान तिमाही में 16,694.51 करोड़ रुपये रहा था.

SBI की कुल आय 1.28 लाख करोड़ रुपये

वित्‍त वर्ष की चौथी तिमाही में कुल आय एक साल पहले की अवधि में 1.06 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 1.28 लाख करोड़ रुपये हो गई, जबकि परिचालन व्यय एक साल पहले की अवधि के 29,732 करोड़ रुपये से अपेक्षाकृत धीमी दर से बढ़कर 30,276 करोड़ रुपये हो गया.

SBI की ब्याज आय में मामूली इजाफा

Q4FY24 में एसबीआई की शुद्ध ब्याज आय (NII) 3.1 प्रतिशत की मामूली वृद्धि के साथ 41,656 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 40,392.5 करोड़ रुपये थी.

SBI ने प्रति शेयर 13.70 रुपये के डिविडेंड का ऐलान

एसबीआई के केंद्रीय बोर्ड ने 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 13.70 प्रति इक्विटी शेयर (1370 प्रतिशत) का डिविडेंड घोषित किया है. इक्विटी शेयरों पर डिविडेंड प्राप्त करने के हकदार सदस्यों की पात्रता निर्धारित करने की रिकॉर्ड तिथि बुधवार, 22 मई है. और डिविडेंड पेमेंट की तारीख 05 जून, 2024 तय की गई है.

चौथी तिमाही में SBI की एसेट क्वालिटी में आया सुधार

31 मार्च 2024 को समाप्त तिमाही के दौरान SBI की संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार हुआ. चौथी तिमाही में बैंक की सकल गैर-निष्पादित संपत्ति (NPA) सालाना आधार पर 2.9 प्रतिशत घटकर 84,276.33 करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले की समान अवधि (Q3FY24) में यह 86,748.81 करोड़ रुपये थी. तिमाही आधार पर (QoQ) नेट एनपीए 6.1 प्रतिशत घटकर 22,408 करोड़ से 21,051.1 करोड़ रुपये पर आ गया.

मार्च तिमाही में ग्रोस एनपीए अनुपात 18 आधार अंक (BPS) गिरकर 2.42 प्रतिशत से 2.24 प्रतिशत पर आ गया, जबकि नेट एनपीए अनुपात क्रमिक रूप से 0.64 प्रतिशत से 7 आधार अंक घटकर 0.57 प्रतिशत रह गया.

SBI का क्रेडिट ग्रोथ 15.24 फीसदी बढ़ा

एसबीआई का क्रेडिट ग्रोथ सालाना आधार पर 15.24 प्रतिशत बढ़ा है, जबकि घरेलू एडवांस सालाना आधार पर 16.26 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है. कॉर्पोरेट एडवांस और कृषि एडवांस क्रमशः 11 लाख करोड़ और 3 लाख करोड़ को पार कर चुके हैं. विदेशी कार्यालयों की एडवांस राशि में सालाना आधार पर 9.47 प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी हुई है.  

ये भी पढ़ें :- पीएम मोदी के नामांकन से पहले तीन दिवसीय कार्यक्रम, ड्रोन से दिखाई जाएगी वाराणसी की विकास यात्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *