Sensex Opening Bell: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत देखी गई. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 340.36 अंक उछलकर 79,552.89 अंक पर खुला है. जबकि एनएसई निफ्टी में 64.50 अंकों की तेजी है. साथ ही निफ्टी 24,103.85 अंक पर पहुंच गया है.
इन शेयरों में दिखी बढ़त
सोमवार के शुरुआती कारोबार की बात करें तो स्टॉक्स में रिलायंस, महिंद्रा, एयरटेल, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक आदि शेयरों में तेजी है. शेयर बाजार में यह तेजी ग्लोबल सपोर्ट के कारण लौटी है. शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट में साप्ताहिक बढ़त दर्ज की गई. डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.05 प्रतिशत, एसएंडपी 500 में 0.7 प्रतिशत और नैस्डैक कंपोजिट में 1.26 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई.
इसे भी पढें:- कितना भी शक्तिशाली और समर्थ व्यक्ति क्यों न हो, इस नियम को नहीं कर सकता भंग