Prayagraj news: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शिक्षा निदेशालय में भीषण आग लग गई, जिससे हड़कंप मच गया। इस आग से शिक्षा निदेशालय में स्कूल से संबंधित 5000 से ज्यादा फाइलें रखी हुई थी जो पूरी तरीके से जलकर राख हो गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत ये रही कि रविवार को छुट्टी का दिन होने की वजह से ऑफिस में कोई नहीं था।
खबर के मुताबिक इस आग में प्रयागराज के शिक्षा निदेशालय में स्कूल एडेड संबंधित 5000 से ज्यादा फाइलें जलकर राख हो गईं। शिक्षा निदेशालय में सिर्फ स्कूल से संबंधित फाइल के साथ-साथ प्रदेश भर के एडेड स्कूलों में ट्रांसफर, वित्तीय लेनदेन से जुड़ी फाइलें भी यही रखी थी. आग किन कारणों से लगी, इसकी वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है।
फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची
बताया जा रहा है कि रविवार सुबह आठ बजे अचानक शिक्षा निदेशालय के कमरे से धुआं उठने लगा. छुट्टी का दिन होने की वजह से ऑफिस बंद था. गेट पर तैनात कर्मियों ने जब कमरे से धुआं उठते हुए देखा तो तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी. इस बीच कमरे में रखी फाइलों की वजह से आग की लपटें काफी तेज हो गई. जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तब तक कागजों की वजह आग काफी फैल चुकी थी।
5000 से ज्यादा फाइलें राख
ये आग शिक्षा निदेशालय के कमरा नंबर 14 और 15 में लगी थी. इन कमरों में करीब 5000 से ज्यादा फाइलें रखीं थी जो आग की वजह से जलकर राख हो गई. फायर ब्रिगेड की टीम का कहना है कि वहां पर बिजली के चलते उन्हें कई बार करंट के झटके भी लगे. हालांकि अब आग पर पूरी तरीके से काबू पा लिया गया है. मौके पर पुलिस और शिक्षा निदेशालय के सीनियर अफसर पहुंचे। पुलिस अगल-बगल के सीसीटीवी टीवी के जरिए फुटेज की जांच कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं यह कोई साजिश तो नहीं जांच की प्रक्रिया अभी चल रही है।
इसे भी पढ़ें:Gold Price Today: अक्षय तृतीया से पहले मंहगा हुआ सोना, जानिए क्या है चांदी क हाल