Sensex Opening Bell: घरेलू शेयर बाजार ने गुरुवार को तेजी के साथ करोबार की शुरूआत की. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 208.31 अंक बढ़कर 83,618.00 पर करोबार करता दिखा, जबकि निफ्टी 55.20 अंक बढ़कर 25,508.60 पर लेवल पर दर्ज किया गया.
इन शेयरों में दिखा उतार चढ़ाव
बता दें कि शुरुआती सत्र में निफ्टी आईटी और निफ्टी मेटल सूचकांक शीर्ष प्रदर्शन करने वाले क्षेत्रीय सूचकांक रहे, जिनमें से प्रत्येक में 0.6 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई. इसके अलावा, सेंसेक्स की कंपनियों में एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इटरनल और टाटा मोटर्स सबसे ज्यादा लाभ में रहीं. हालांकि, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, ट्रेंट और बजाज फिनसर्व पिछड़ गए.
महत्वपूर्ण ट्रिगर का इंतजार
दरअसल, बाजार निफ्टी को 26,277 के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर ले जाने के लिए एक महत्वपूर्ण ट्रिगर का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में ही मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा कि सभी की नजरें अमेरिका में जून में आने वाले गैर-कृषि पेरोल आंकड़ों पर हैं. कमजोर आंकड़े फेड की ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को पुनर्जीवित कर सकते हैं, जबकि मजबूत आंकड़े उन्हें कम कर सकते हैं.
इसे भी पढें:- जीवन में सुख का नहीं, शान्ति का महत्व है: दिव्य मोरारी बापू