Sensex Opening Bell: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार ने पॉजिटिव शुरुआत की. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 157.08 अंकों की बढ़त के साथ 82,410.54 के लेवल पर कारोबार करता दिखा, जबकि एनएसई निफ्टी भी 55.10 अंक की तेजी के साथ 25,137.40 के लेवल पर ट्रेडिंग कर रहा था.
इन शेयरों में दिखा उतार चढ़ाव
वहीं, बात करें तेजी वाले शेयरों की तो इसमें निफ्टी पर टेक महिंद्रा, जियो फाइनेंशियल, ग्रासिम, हीरो मोटोकॉर्प और हिंडाल्को के शेयर सबसे बढ़त वाले शेयर के तौर पर देखे गए, जबकि एचसीएल टेक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, सिप्ला, एचडीएफसी बैंक और टाटा स्टील के शेयर सबसे गिरावट वाले दिखे.
इसके अलावा, सुबह के शुरुआती सत्र में सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. इस दौरान मीडिया, ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और रियल्टी में 0.5-1 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5-0.5 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई.
भारतीय मुद्रा में कैसी रही शुरुआत
वहीं, विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर होने और वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.92 पर स्थिर रहा. हालांकि, विदेशी मुद्रा व्यापारियों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की निकासी और भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता के नतीजों को लेकर जारी अनिश्चितता के कारण घरेलू मुद्रा में तेजी नहीं आई.
इसे भी पढें:- Aaj Ka Rashifal: मेष, वृषभ समेत सभी राशिवालों के लिए कैसा रहने वाला है मंगलवार का दिन, पढ़ें दौनिक राशिफल