Stock Market Opening Bell: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स टूटकर 79,218.05 के लेवल पर कारोबार करते दिखा है. वहीं एनएसई निफ्टी 169.80 अंक फिसलकर 24,134.55 के लेवल पर ट्रेड करते दिखा है. अगर गिरावट वाले शेयरों पर नजर डाले तो एसबीआई, कोटक बैंक, HINDUNILVR,, पावरग्रिड, आईटीसी, नेस्लेइंड, बजाजफिन्सवी, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक आदि शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है.
इन कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट
सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों में से सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, टाटा मोटर्स, इंफोसिस, टाइटन, मारुति और एनटीपीसी के शेयर में सबसे अधिक गिरावट आई. महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और इंडसइंड बैंक के शेयरों में तेजी आई. एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट तथा हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे.
इन स्टॉक्स में तेजी
अगर तेजी वाले शेयरों की बात करें तो महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, एचसीएलटेक औद इंडसइंड बैंक में तेजी दर्ज की गई है. यानी सेंसेक्स में 26 स्टॉक्स लाल निशान में और केवल 4 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. अमेरिकी चुनाव से पहले बाजार में यह बड़ी गिरावट आई है.
इंटरनेशनल मानक ब्रेंट क्रूड 1.49 फीसदी की बढ़त लेकर 74.19 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पिछले ट्रेडिंग सेशन में बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 211.93 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
ये भी पढ़ें :- इंसान ही नहीं पेड़ पौधों का भी होगा मंगल ग्रह पर जीवन, वैज्ञानिकों ने बनाई योजना