Chhath Puja 2024: दिवाली के बाद बहुत उत्साह के साथ छठ महापर्व (Chhath Puja 2024) को मनाया जाता है। इस दौरान घाट पर बेहद खास रौनक देखने को मिलती है. ऐसे में इस बार 4 दिनों तक मनाया जाने वाला छठ का महापर्व की शुरुआत कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी यानी 05 नवंबर से नहाय-खाय से होती है, इसके बाद खरना, संध्या अर्घ्य, और उषा अर्घ्य के साथ अष्टमी तिथि यानी 08 नवंबर को यह पर्व संपन्न होता है.
इस दौरान छठी मैया और सूर्य देव की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की जाएगी. धार्मिक मान्यता है कि इस व्रत को सच्चे मन से करने से घर में सुख और समृद्धि का आगमन होता है. ऐसे में यदि आप भी छठ पूजा कर रहे हैं, तो इस पर्व के आने पहले से यह जरूर जान लें कि पूजा के दौरान आपको केन केन चीजों का इस्तेमाल करना परम आवश्यक है.
Chhath Puja 2024: इन चीजों के बिना अधूरी है आपकी पूजा
पूजन सामग्री: थाली, तांबे का लोटा, गिलास, दूध का लोटा, शुद्ध जल, नारियल, सिंदूर, कपूर, कुमकुम, अक्षत के लिए चावल, और चन्दन.
भोग सामग्री: ठेकुआ, मालपुआ, खीर-पूड़ी, खजूर, सूजी का हलवा, और चावल के लड्डू. ये प्रसाद के रूप में विशेष स्थान रखते हैं और भक्तजन उसे खुद तैयार करते हैं.
प्रसाद के लिए बांस की 3 टोकरी और 3 सूप: इन टोकरी और सूप का इस्तेमाल प्रसाद के वितरण में किया जाता है. इनका विशेष धार्मिक महत्व है और इनसे छठी मैया को भोग अर्पण किया जाता है.
फल-सब्जियां: इस पूजा के दौरान सेब, सिंघाड़ा, मूली, नाशपाती, शकरकंदी, और गन्ना (पत्तों के साथ) जैसे फल एवं सब्जियां इस पूजा का अभिन्न हिस्सा हैं. वहीं, केले का पूरा गुच्छा खासतौर पर अनिवार्य होता है.
अन्य सामग्री: साड़ी-कुर्ता पजामा (व्रतधारी के लिए परिधान), हल्दी का हरा पौधा, अदरक, डगरा, कैराव, पान, सुपारी, और शहद की डिब्बी भी पूजा सामग्री में शामिल होती है.
बता दें कि छठ पूजा में विभिन्न सामग्रियों का इस्तेमाल धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ही होता है. पूजा में प्रयोग होने वाली हर वस्तु का अपना विशेष अर्थ और महत्व है. साथ ही इस दौरा जो महिलाएं और पुरुष निर्जल व्रत रखते हैं, जो उनकी अटूट श्रद्धा और समर्पण को दर्शाता है.
इसे भी पढें:- Chhath Puja 2024: इस दिन से शुरू हो रहा छठ पूजा का महापर्व, जानिए इससे जुड़े कुछ रोचक तथ्य