Ayodhya: दीपावली के तीन दिन बाद भी अयोध्या के राम मंदिर में दर्शनार्थियों की संख्या कम नहीं हुई. रविवार को भी दिन भर रामजन्मभूमि पथ पर उनकी लंबी कतार लगी रही. वहीं, दूरदराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की कारण पुलिसकर्मियों को कड़ा परिश्रम करना पड़ा और दर्शन पथ पर थोड़ी-थोड़ी देर उन्हें रोकना पड़ा.
जारी किए गए ताजे आंकड़ों के मुताबिक, पिछले सप्ताह भर में साढ़े पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने रामलला का दर्शन किए. इनके अलावा चार हजार से अधिक विशिष्टजन भी राम मंदिर में पहुंचे.
Ayodhya: रिकार्ड संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
दरअसल, रामनगरी में दीपोत्सव के आठवें संस्करण का आयोजन और राम मंदिर में रामलला की पहली दिवाली मनाए जाने के वजह से हर कोई इस उत्सव का सहभागी बनने को उत्सुक दिखा. यही वजह है कि तीन-चार दिन का अवकाश मिलने से अयोध्याधाम में बड़ी संख्या में लोग दर्शन के लिए पहुंचे. इस दौरान अयोध्या आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का रुख राम मंदिर व हनुमानगढ़ी की ओर दिखा और इन्हीं दोनों स्थानों पर सबसे अधिक भीड़ भी रही. वहीं, शनिवार को राम मंदिर में कई दिनों बाद रिकार्ड संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और यही स्थिति रविवार को भी बनी रही.
इसे भी पढें:- यूपी में 14 नवबंर को होगी शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, बंद हो सकते हैं 27,000 सरकारी स्कूल, जानें क्या है वजह