Stock Market Today: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को गुरु नानक जयंती होने के चलते शेयर बाजार में बंदी रहेगी. वहीं, कल और परसों भी शनिवार रविवार होने के वजह से बाजार में कोई करोबार नहीं होगा. ऐसे में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल एक्सचेंज (एनएसई) में 15 नवंबर को बंद हैं. इसके अलावा, इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट में कोई व्यापारिक गतिविधियां नहीं हो रही हैं.
बैंको की भी होंगी छुट्टियां
वहीं, आज गुरु नानक जयंती के मौके पर बैंकों में भी आज छुट्टी है. हालांकि ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं पहले की तरह उपलब्ध रहेंगी. भारतीय शेयर बाजार में करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट में भी ट्रेडिंग निलंबित रहेगी. कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स (ईजीआर) सेगमेंट में, ट्रेडिंग सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक निलंबित रहेगी और शाम 5:00 बजे फिर से शुरू होगी.
इस शेयर बाजार में नहीं होगी कोई कार्यवाही
एमसीएक्स (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) और एनसीडीईएक्स (नेशनल कमोडिटी एक्सचेंज) पर सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कोई कार्रवाई नहीं होगी. इसके बाद फिर 20 नवंबर 2024 को महाराष्ट्र विधानसभा आम चुनाव होने के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा. वहीं, बात करें दिसंबर महीने की, तो इसमें भी एक दिन शेयर बाजार बंद रहेगा, जो क्रिसमस, 25 दिसंबर, 2024 है.
इसे भी पढें:- Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों का कैसा रहने वाला है आज का दिन, पढ़िए दैनिक राशिफल