गाजीपुर। यदि आप कासिमाबाद-मऊ मार्ग पर आवागमन कर रहे हैं तो सावधानी बरते। क्योंकि मार्ग पर एक स्थान पर तीन जानलेवा गड्ढा मौजूद है। आपकी थोड़ी की असावधानी आपके जान की दुश्मन बन सकती है। खास बात यह है विभाग इन खतरनाक गड्ढों को लेकर बेपरवाह हुआ है। इससे ऐता प्रतीत हो रहा है कि शायद कोई बड़ी दुर्घटना होने के बाद वह इसकी सुधि लें। कासिमाबाद-मऊ मार्ग पर चौबीसों घंटा आवागमन का दबाव बना रहता है। बड़ी संख्या में लोग आते-जाते रहते हैं। मार्ग पर सलामतपुर चट्टी के पास हनुमान मंदिर के ठीक सामने सड़क पर तीन गड्ढा मौजूद है। गड्ढे की गहराई और चौड़ाई इतनी है कि बाइक की कौन कहे, चारपहिया भी फंस सकता है। रोज आवागमन करने वालों के नजर में तो यह खतरनाक गड्ढा है और वह इससे बचते हुए निकल जा रहे हैं, लेकिन अंजान बाइक और चारपहिया चालकों की नजर जैसे ही गड्ढे पर पड़ रही है, वह घबराबर वाहन का ब्रेक लगा दे रहे हैं, जिससे या तो दुर्घटनाग्रस्त हो जा रहे हैं या फिर होते-होते बच रहे हैं। लोगों द्वारा कई बार संबंधित विभाग को अवगत कराने के बाद भी गड्ढे को भरने का कार्य नहीं किया जा रहा है। इससे यह कहना गलत नहीं होगा कि शायद विभाग को किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है।