गाजीपुर। प्रतिभा और इच्छा शक्ति एक ऐसी चीज है, जिसके बल पर किसी भी असाध्य कार्य को साधा जा सकता है यह बात प्रख्यात चित्रकार व कला शिक्षक डा. राजकुमार सिंह और चित्रकार राजीव कुमार गुप्ता पर सटीक बैठती है। इन दोनों युवा चित्रकारों ने अपनी पेंटिंग को गिनीज बुक में दर्ज कराकर वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है। कोरोना काल में जहां पूरा देश अस्त-व्यस्त और परेशान है वहीं, सम्भावना कला मंच गाजीपुर के संयोजक व डा. एमए अंसारी इंटर कालेज यूसुफपुर के कला शिक्षक डा. राजकुमार सिंह व एमजेआरपी पब्लिक स्कूल के कला शिक्षक राजीव कुमार गुप्ता ने अपनी पेंटिंग के साथ अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड बुक में दर्ज कराकर जिले को गौरवांवित किया है। यह रिकार्ड 2 मई 2021 को गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड ऑनलाइन ऑफिशियल अटेम्प्ट में फेसबुक पर 1 घंटे में सर्वाधिक कलाकारों की लाइव पेंटिंग बनाते चित्र अपलोड कर बनाया गया है। संस्था द्वारा कोरोनाकाल में सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने के लिए विश्वभर से 112 देशों से 797 आर्टिस्ट की सहभागिता का रिकार्ड बनाया गया। डा. राजकुमार सिंह अपने नगर में कला गुरु के रूप में भी प्रख्यात हैं, जिनके कई सारे शिष्य कला के क्षेत्र में देश के कई जाने-माने विश्वविद्यालयों से कला की आगे की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और कई छात्र समकालीन कला जगत में शिक्षक व स्वतंत्र कलाकार के रूप में कार्य कर रहे हैं। इन्हीं के शिष्य राजीव गुप्ता भी हैं जिन्होंने इससे पहले भी कई सारे राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। डा. राजकुमार सिंह कला के क्षेत्र में निरंतर अग्रणी योगदान देते आ रहे हैं। डा. राज कुमार सिंह और राजीव कुमार गुप्ता अपने कलाकारों के साथ सम्भावना कला मंच के नाम से विभिन्न कार्यक्रमों और कला प्रदर्शनियों तथा कला वर्कशॉप को आयोजित करते रहे हैं। डा. सिंह साहित्य और कला की प्रतिष्ठित पुरस्कार राधिका देवी लोक सम्मान जैसे दर्जनों पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं। इनका मानना है कि यदि हम किसी भी कार्य को लगन, मेहनत और ईमानदारी से करते हैं तो अवश्य ही सफलता मिलती है जिसका परिणाम यह अवार्ड है। डा. राजकुमार सिंह व राजीव कुमार गुप्ता द्वारा गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड बुक में नाम दर्ज करवाने पर साहित्य और कला के विद्वानों के साथ सामाजिक संगठनों और विभिन्न सामाजिक व्यक्तियों ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी है। साहित्यकार डा. पीएन सिंह, हिंदी के जाने माने साहित्यकार डा. प्रकाश उदय पांडेय, डा. बलभद्र सिंह, कला आलोचक राकेश कुमार दिवाकर, पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी, पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा, पूर्व ब्लाक प्रमुख रामायण सिंह यादव, सम्भावना कला मंच के संरक्षक आलोक कुमार श्रीवास्तव, एमजेआरपी स्कूल के प्रबंधक राजेश कुशवाहा, देवेंद्र कुमार सिंह, प्रो. मंजुला चतुर्वेदी, डा. जयशंकर मिश्रा, आनंदी त्रिपाठी, गोपाल जी यादव, राजेश राय पिंटू, साहित्य चेतना समाज के संस्थापक अमरनाथ अमर, डा. सूर्यनाथ पांडेय आदि ने कलाकार द्वय के इस उपलल्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है।