प्रयागराज। सूबे के तीन हजार से अधिक सहायता प्राप्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के 1504 पदों व प्रधानाध्यापकों के 390 पदों पर भर्ती परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा शासन को भेजे गए परीक्षा के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई है। शासन ने यह परीक्षा 17 अक्तूबर 2021 को कराने का निर्णय लिया है। सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक भर्ती के लिए पांच लाख से अधिक ने आवेदन किया है। विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन आरवी सिंह द्वारा परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव को परीक्षा से संबंधित विस्तृत कार्यक्रम भेज दिया गया है। मंडल स्तर पर जनपदीय समिति द्वारा परीक्षा केंद्रों का निर्धारण 10 सितंबर तक हर हाल में कर लिया जाएगा।