वाराणसी। फसल प्रबंधन योजना के तहत लक्ष्य के 58 कृषि यंत्रों के लिए 41 किसानों ने आवेदन किए हैं। जिनमें दो किसानों ने टोकन की राशि जमा की है। जबकि 39 किसानों का टोकन जमा होना बाकी है। कृषि विभाग की ओर से फसल प्रबंधन योजना के तहत एक लाख से पांच लाख रुपये तक के अनुदान पर 15 प्रकार के 58 कृषि यंत्र देने का लक्ष्य है। जिसमें रीपर सेल्फप्रोपेल्ड, रीपर कम बाइंडर, श्रेडर, बेलर, सुपर सीडर, मल्चर यंत्र मुख्य हैं। उपनिदेशक कृषि अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि योजना के तहत कुल 41 किसानों ने जरूरत के हिसाब से कृषि यंत्रों के लिए आवेदन किया है। इनमें दो किसानों ने टोकन की राशि जमा कर दी है। अगले एक माह में सरकार द्वारा निर्धारित दुकान से यंत्र खरीद कर सत्यापन की प्रक्रिया को पूरा कराने वाले किसानों को डीबीटी (डॉयरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से उनके खाते में अनुदान की राशि भेजी जाएगी।