अलीगढ़ पुलिस ने बंद की हिस्ट्रीशीटें, 158 बुजुर्ग अपराधियों को मिली राहत

Aligarh: अलीगढ़ पुलिस विभाग ने एक मानवीय और संवेदनशील पहल की मिसाल पेश करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नीरज कुमार जादौन ने 70 वर्ष से अधिक उम्र के 158 हिस्ट्रीशीटर्स की हिस्ट्रीशीट बंद करने का बड़ा निर्णय लिया है. अलीगढ़ एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने 70 वर्ष अधिक उम्र के हिस्ट्रीशीटरों के साथ आज बैठक की है. बैठक के दौरान सभी पुराने हिस्ट्रीशीटर से बातचीत कर उन्हें बताया कि आज तत्काल प्रभाव से उनकी हिस्ट्रीशीट समाप्त की जा रही है. हिस्ट्रीशीट समाप्त होने की जानकारी से हिस्ट्रीशीटरों की खुशी का ठिकाना न रहा और उन्होंने पुलिस विभाग व सरकार को धन्यवाद दिया.

‘सिर्फ कार्रवाई नहीं, सुधार की राह दिखाना मकसद’

एसएसपी नीरज जादौन ने कहा कि, हमारा मकसद केवल अपराधियों पर कार्रवाई करना नहीं, बल्कि सुधार की राह दिखाना भी है. अगर कोई व्यक्ति अपनी गलती सुधार चुका है और अब शांतिपूर्वक जीवन जी रहा है, तो पुलिस का यह फर्ज बनता है कि उसे भी नई शुरुआत का अवसर दिया जाए.” इस दौरान उन्होने बताया कि पुलिस रेगुलेशन के तहत एसपी को अधिकार है कि वह किस अपराधी की निगरानी करानी है और जरूरत पड़ने पर उसकी हिस्ट्रीशी खोली जा सकती है. अगर लगता है कि किसी अपराधी की अब निगरानी नहीं करनी है और उसकी हिस्ट्रीशीट खत्म करनी है तो खत्म की जा सकती है. 70 वर्ष से अधिक हिस्ट्रीशीटरों को थानों में हाजिरी देनी पड़ रही थी. जनपद में करीब ढाई हजार हिस्ट्रीशीटर हैं,जिसमें से 70 वर्ष की उम्र से अधिक 130 हिस्ट्रीशीटर को चिन्हित किया गया. 

कई कठिनाइयों का करना पड़ता है सामना

जिले के सभी पुराने हिस्ट्रीशीटर को एसएसपी कार्यालय पर बुलाकर एक बैठक की गई. वह बुजुर्ग हिस्ट्रीशीटर जो थाने जाने और चलने फिरने में असमर्थ हैं, जिन्होंने पिछले 20 वर्ष से लेकर 50 वर्ष से कोई अपराध नहीं किया है. जिनके परिवार के बच्चे अब युवा हो गए हैं, उनके घर अगर पुलिस जाती है तो उनको थोड़ा सामाजिक अपमान महसूस होता है. इसी को दृष्टिगत रखते हुए ऐसे बुजुर्ग हिस्ट्रीशीटरों की आज तत्काल प्रभाव से हिस्ट्रीशीट समाप्त कर दी गई है. इस दौरान उन्होंने कहा कि, आप सबके पास जीवन के ऐसे अनुभव हैं जो युवाओं को सिखा सकते हैं कि अपराध का अंत हमेशा पश्चाताप में होता है. अगर आप अपने मोहल्ले और गांव में गलत गतिविधियों के खिलाफ आवाज उठाएंगे, तो यह समाज के लिए सबसे बड़ा योगदान होगा.”

इसे भी पढ़ें:-जयपुर में बेकाबू डंपर ने 50 लोगों को कुचला, 10 की मौत, 40 गंभीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *