एलजी मनोज सिन्हा ने श्री नृसिंह इंटर कॉलेज के शैक्षणिक और प्रशासनिक भवन के निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

Ghazipur: जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा मंगलवार को अपने पैतृक गांव मोहनपुरा पहुंचे. इस दौरान उन्‍होंने श्री नृसिंह इंटर कॉलेज मोहनपुरा के शैक्षणिक एवं प्रशासनिक भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इसके साथ ही उपराज्यपाल सिन्‍हा ने विधि विधान से पूजा पाठ आरती कर शैक्षणिक एवं प्रशासनिक भवन के निर्माण कार्य के शिलान्यास की प्रक्रिया पूर्ण की. कालेज के ये भवन 14 करोड़ की लागत से ओएनजीसी के सहयोग से बनेगा।बता दें कि एलजी मनोज सिन्‍हा ने भी श्री नृसिंह इंटर कॉलेज मोहनपुरा से ही अपनी स्‍कूली शिक्षा पूरी की है.

इस मौके पर उन्‍होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि भारत विकसित राष्ट्र बनने के लिए कटिबद्ध है,और शिक्षा के क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है. वर्ष 2047 तक देश विकसित राष्ट्र बनने के लिए पूरी तरह संकल्पित है.

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक विरेन्द्र सिंह व संचालन नवीन पांडेय ने किया. इस अवसर पर मौजूद लोगों के प्रति विद्यालय प्रबंधक अभिनव सिन्हा ने धन्यवाद आभार व्यक्त किया. वहीं, विद्यालय के पूर्व प्रबंधक रामनरायन सिंह के विगत दिनों निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई.

इस अवसर पर राज्य सभा सांसद डा संगीता बलवंत, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष सरोजेश सिंह, इफको के निदेशक विजय शंकर राय, पारसनाथ राय, भानु प्रताप सिंह, कृष्ण बिहारी राय, पूर्व विधायक कालीचरण राजभर, विद्यालय के प्रधानाचार्य रविन्द्र नाथ राय, जिला विद्यालय निरीक्षक, ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, अवधेश राजभर, दयाशंकर पांडेय, वीरेंद्र राय, जितेन्द्र पांडेय, सानन्द सिंह, शशिकांत शर्मा, अखिलेश सिंह, शोभनाथ यादव, सुरेश बिंद, अच्छेलाल गुप्ता, रामनरेश कुशवाहा, अरविन्द राय, पियूष राय, श्यामराज तिवारी, चुन्ना राय, अवधेश राय, राकेश राय सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे.

इसे भी पढें:-

अयोध्या के राम मंदिर में विदेशी श्रद्धालुओं को एंट्री के लिए मिलेगा VIP पास, बस करना होगा ये काम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *