नंदगंज में दो बदमाशों को पुलिस और स्वॉट टीम ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, जवाबी कार्रवाई में लगी गोली

Ghazipur: नंदगंज स्थित रेलवे क्रासिंग के पास निजी अस्पताल संचालक से फिरौती की रकम मांगने के लिए फायरिंग करने वाले दो बदमाशों को पुलिस और स्वॉट टीम ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। उनकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल तमंचा को टीम ने बरहपुर  से बरामद कर लिया। मुठभेड़ में दोनों के पैर में गोली लगी है।

बदमाशों ने निजी अस्पताल के चैंबर पर किया फायरिंग

 नंदगंज थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार स्थित रेलवे क्रासिंग के पास संचालित निजी अस्पताल पर पहुंचे दो बदमाशों ने लक्ष्य कर बीते चार मई की रात चैंबर पर फायरिंग किया। वारदात को अंजाम देकर बदमाश तमंचा लहराते फरार हो गए। अस्पताल संचालिका की तहरीर पर पुलिस ने बीते पांच मई को मुकदमा दर्जकर किया था। 

11 मई को नंदगंज पुलिस और स्वॉट टीम भ्रमण चिन्हित कर फायरिंग करने वाले बदमाश शहर कोतवाली के सकरा गांव निवासी अमन यादव पुत्र अजय सिंह यादव और करंडा थाना के बेलसड़ी निवासी अमन यादव पुत्र अंगद यादव को नंदगंज रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। 

दोनों बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग

फायरिंग में प्रयुक्त असलहा की बरामदगी के लिए टीम दोनों बदमाशों को बरहपुर गांव लेकर पहुंची। जहां दोनों बदमाशों ने मौका देखकर पुलिस वालों को जान से मारने की नियत से फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के बाएं पैर में गोली लग गई और घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए न्यू पीएचसी नंदगंज लाया गया। बदमाशों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, एक खोखा, एक कारतूस, एक देशी तमंचा और एक खोखा बरामद किया। 

इसे भी पढ़ें: India Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने दिखाई ताकत, पीएम मोदी बोले- सीमा उस पार भी हो सकता है सटीक हमला   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *