Ghazipur: मुहम्मदाबाद के अष्ट शहीद इंटर कॉलेज में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के सीएमडी उपेंद्र राय जी ने दक्षिणी द्वार का विधि विधान से पूजन कर शिलान्यास किया. इसके बाद श्री राय ने मां सरस्वती के चित्र और कालेज के संस्थापक चौधरी हरिनारायण राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया.

श्री राय को स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित
इस दौरान सीएमडी श्री राय का उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया. इसके बाद श्री राय के सहपाठियों ने विशेष माला से उनका जोरदार स्वागत किया. वही माध्यमिक शिक्षक संघ ने उपेंद्र राय जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर उपेंद्र राय जी ने अपनी माता स्वर्गीय राधिका देवी के नाम पर कालेज को 50 लाख का अनुदान देते हुए कालेज के विकास की कामना की.

क्षेत्र का चमकता हुआ हीरा हैं उपेंद्र राय: पियूष राय
इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता पियूष राय ने सीएमडी उपेंद्र राय द्वारा कालेज के लिए किए योगदान की सराहना की. उन्होंने कहा कि श्री उपेंद्र राय द्वारा कालेज को 50 लाख रुपया देना कालेज के लिए बड़ी उपलब्धि है. मैं उनका हृदय से अभिनंदन करता हूं. उन्होंने कहा कि उपेंद्र जी को हम सबको मिलकर उपेंद्र जी को मजबूत करना है. वह क्षेत्र का चमकता हुआ हीरा हैं.
वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र राय ने कहा कि उपेंद्र राय जी ने कालेज के विकास के लिए 50 लाख का अनुदान देकर पुण्य का कार्य किया हैं. इस कार्य के लिए मां सरस्वती साक्षात आपको आशीर्वाद दें रहीं हैं. ईश्वर से यही कामना है कि आप इसी तरह से आगे बढ़ते रहे.

दानवीर कर्ण है श्री राय: व्यासमुनि राय
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे व्यासमुनि राय ने कहा कि उपेंद्र राय जी ने कालेज के लिए जो किया, उसके लिए उन्हें दानवीर कर्ण कहना ग़लत नहीं होगा. पैसा तो बहुतों के पास है मगर इस तरह का कलेजा कम ही लोगों के पास है जो इतनी बड़ी रकम अपने विद्यालय को दें उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है. उन्होंने कालेज के द्वार के लिए 50 लाख रूपए का अनुदान देकर ये साबित किया हैं कि जिस कालेज में उन्होंने शिक्षा ग्रहण किया, उससे उनका कितना लगाव है.
दिनेशचंद्र ने की उपेंद्र राय कर प्रशंसा
शिक्षक नेता दिनेशचंद्र राय ने उपेंद्र राय जी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी अच्छी सोच का लाभ आज मिला है. कालेज के विकास के प्रति उनकी इस सोच से कहना ग़लत नहीं होगा कि इस कालेज के लिए कितना सोचते हैं. उन्होंने कहा कि आप लोग उपेंद्र राय जी को यह आशीर्वाद दें कि वह इसी तरह से आगे बढ़ते रहे. इस अवसर पर प्रधानाचार्य शिवशंकर गिरि, अजय राय, प्रमोद राय, शैलेन्द्र यादव, उमेश राय, अशोक राय, नरेंद्र राय, नारायण उपाध्याय, धनंजय राय, जयप्रकाश राय, रविन्द्र राय, ग्राम प्रधान संजू राय, प्रत्यूष त्रिपाठी, राजेश राय बागी सहित हजारों लोग मौजूद रहे.
इसे भी पढें:-महंगाई से मिलेगी राहत? वित्त वर्ष की पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा, जानिए क्या बोले RBI गवर्नर