Sensex Opening Bell: मामूली बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 74 अंकों की बढ़त, निफ्टी 19500 के पार

Stock Market: मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुले। आज शुरुआती कारोबारी सेशन में बीएसई सेंसेक्स 74 अंक या 0.11% बढ़कर 65,702 पर ट्रेड करते दिखा। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 23 अंकों 0.12% की मजबूती के साथ 19551 पर कारोबार करते दिखा। सेंसेक्स की कंपनियों में से टाइटन, बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, आईटीसी और बजाज फिनसर्व बढ़त के साथ खुले, जबकि टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक और इंफोसिस गिरावट के साथ खुले।

स्पाइसजेट ने 231 करोड़ रुपये का बकाया चुकाने के लिए नौ विमान पट्टेदारों को 48.1 मिलियन से अधिक शेयर आवंटित किए, जिसके बाद कंपनी के शेयरों में 7% प्रतिशत से अधिक की तेजी आई। एस्कॉर्ट्स कुबोटा के शेयर भी शुरुआती कारोबार में लगभग 3% चढ़ गए क्योंकि फर्म ने कहा कि वह 16 सितंबर से अपने ट्रैक्टरों की कीमतों में वृद्धि करेगी।

सेक्टोरल फ्रंट की बात करें तो निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.07% और निफ्टी फार्मा में 0.92% की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी एफएमसीजी, रियल्टी, मीडिया और हेल्थकेयर भी बढ़त के साथ खुले। व्यापक बाजार में, निफ्टी मिडकैप 0.76% और निफ्टी स्मॉलकैप100 0.81% मजबूत हुआ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *