पीईटी परीक्षा आज, 70 हजार सीसीटीवी कैमरों से की जा रही है निगरानी

लखनऊ। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) आज प्रदेश के 2,254 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की जा रही है। आयोग ने सोमवार को परीक्षा तैयारियों की समीक्षा की और सभी तरह की तैयारियां मुकम्मल होने का दावा किया। आयोग 70 हजार सीसीटीवी कैमरों के जरिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र के प्रत्येक कक्ष की परीक्षा व्यवस्था की लाइव निगरानी कर रहा है। आयोग के चेयरमैन प्रवीर कुमार ने बताया है कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में इस परीक्षा में 20,72,903 अभ्यर्थी शामिल होंगे। सभी परीक्षा केंद्र, वहां के प्रत्येक परीक्षा कक्ष व संवेदनशील स्थल आयोग के कंट्रोल रूम से जुड़े हैं। आयोग वहां परीक्षा गतिविधि की लाइव फीड देख सकेगा। उन्होंने बताया कि सभी जिलों में परीक्षा संबंधी सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। परीक्षा को निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए गए हैं। उन्होंने अभ्यर्थियों से परीक्षा को लेकर किसी तरह के अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *