अनुदान पर कृषि यंत्रों की बुकिंग आज से होगी शुरू

लखनऊ। शासन की ओर से किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्र मुहैया कराने के लिए आज से ऑनलाइन बुकिंग शुरू कराई जा रही है। यंत्र पर अनुदान के लिए किसानों को विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन प्री-बुकिंग करनी होगी। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर योजना का लाभ दिया जाएगा। कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के तहत पंपसेट, रोटावेटर, मल्ट्रीक्रॉप, थ्रेसर पावर चैफ कटर, हैरो, मिनी राइसमील, पावर टिलर, लेजर लैंड लेबलर, ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर, डिस्क प्लाऊ, ऑयल मिल विद फिल्टर प्रेस, स्ट्रारीपर थ्रेसिंग फलोर, स्माल गोदाम, आलू खुदाई आदि की मशीन आदि में से कोई एक यंत्र लेने पर कृषि यंत्रों के मूल्य का 50 फीसदी तथा कस्टम हायरिंग सेंटर के लिए 40 फीसदी का अनुदान दिया जाएगा। इसमें सभी कृषि यंत्रों कृषक एवं कस्टम हायरिंग सेंटर के लिए ग्रामीण उद्यमी (कृषक उद्यमी एवं युवा उद्यमी), पंजीकृत किसान समिति, कृषि उत्पादक संघ, पंजीकृत समूह लाभार्थी होंगे। इसका लाभ पहले आओ पहले पाओ के सिद्धांत पर निर्धारित लक्ष्यों की सीमा तक वितरित किया जाएगा। इसके लिए किसानों को विभागीय पोर्टल पर यंत्र अनुदान के लिए टोकन निकालें लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन प्री बुकिंग करनी होगी। प्री बुकिंग टोकन जनरेशन के लिए किसान अपना अथवा अपने परिवार के ही मोबाइल का प्रयोग करें। प्री बुकिंग करने वाले लाभार्थी को आपकी बुकिंग स्वीकृत होने का का संदेश भेजा जाएगा। बजट उपलब्धता के आधार पर टोकन कन्फर्म करने का संदेश अलग से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। ऑनलाइन टोकन जनरेट करने के बाद प्राप्त चालान के माध्यम से निर्धारित समय के अंतर्गत नजदीकी यूनियन बैंक की किसी भी शाखा में निर्धारित जमानत धनराशि जमा करनी होगी। दस हजार से एक लाख रुपये वाले यंत्रों पर 2500 रुपये तथा एक लाख रुपये से ऊपर वाले कृषि यंत्रों एवं कस्टम हायरिंग सेंटर के लिए पांच हजार रुपये जमा करनी होगी। चालान रसीद ऑनलाइन नहीं करनी होगी। जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडेय ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर शासन द्वारा 23 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया है। इसके चलते कृषि यंत्रों की बुकिंग 23 के बजाए 24 अगस्त की शाम तीन बजे से तो कस्टम हायरिंग सेंटर से स्माल गोदाम, थ्रेसिंग फ्लोर के लिए बुकिंग 25 अगस्त के बजाए 26 अगस्त की शाम तीन बजे से प्रारंभ होगी। इच्छुक किसान अपनी आवश्यकता के अनुसार कृषि यंत्रों की खरीद के लिए बुकिंग कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *