लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) की ओर से वर्ष 2021 की यूपी बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थियों को अंक सुधार परीक्षा में शामिल होने का विशेष मौका दिया है। इसके तहत हाई स्कूल और इंटर के विद्यार्थी अब दोबारा परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास कर चुके और जो नहीं भी कर सके, वे विद्यार्थी एक या सभी विषयों की अंक सुधार परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए अलग से कोई शुल्क देय नहीं है। हालांकि ध्यान देने योग्य बात है कि आवेदन की आखिरी तिथि 27 अगस्त, 2021 ही है। खास बात यह है कि वर्ष 2021 की इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा में गैरहाजिर रहने वाले परीक्षार्थियों को मौका देते हुए कहा गया है कि वह भी दोबारा प्रयोगात्मक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। आवेदन के इच्छुक विद्यार्थी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट https://upmsp.edu.in/ से फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद इसका एक प्रिंट आउट निकालें और इसे भर कर अपने संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य के पास जमा करवाकर, फॉर्म को ऑनलाइन कराना होगा। प्रधानाचार्य 29 अगस्त को दोपहर 12 बजे तक अनिवार्य रूप से सभी आवेदन फॉर्म को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दें। यदि 29 अगस्त तक आवेदन फॉर्म अपलोड नहीं किए जाते है तो विद्यालय के प्रधानाचार्य को उत्तरदायी माना जाएगा।