लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने बुधवार को यहां भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) द्वारा प्रयागराज कुंभ पर आधारित पुस्तक ‘प्रयागराज कुंभ’ का विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह पुस्तक आने वाली पीढ़ी के साथ ही शोधार्थियों और कुंभ की परंपरा को जानने की इच्छा रखने वाले जिज्ञासुओं के लिए मील का पत्थ साबित होगी। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार अपनी विरासत को संरिक्षत करने को लेकर संकल्पित हैं। कालीदास मार्ग स्थित आवास पर आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअली पुस्तक का विमोचन करते हुए मुख्यमंत्री ने पुस्तक के संपादक पूर्व पुलिस महानिदेशक प्रकाश सिंह को बधाई दी। साथ ही उन्होंने भारत के पौराणिक एवं ऐतिहासिक परम्परा से जुड़े हुए इस विषय पर विशिष्ट शोध के लिए आईसीएसएसआर को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रयागराज कुम्भ पर विशिष्ट शोध को आगे बढ़ाने के लिए एक ऐसे व्यक्ति का चयन किया गया, जिसका पूरा जीवन समाज से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए समर्पित रहा है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 2019 में प्रयागराज में कुंभ के आयोजन का अवसर मिलना उनकी सरकार के लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने धार्मिक और आध्यात्मिक कलेवर के साथ कुम्भ के दौरान वैश्विक स्तर पर स्वच्छता, सुरक्षा व सुव्यवस्था का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं एमएसएमई नवनीत सहगल, आर्थिक सलाहकार मुख्यमंत्री केवी राजू और सूचना निदेशक शिशिर समेत आईसीएसएसआर के पदाधिकारी उपस्थित रहे।