लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ जल्द ही आम लोगों के साथ-साथ स्किल्ड वर्कर्स को बड़ा तोहफा देने वाले हैं। स्किल्ड वर्कर्स को सर्विस देने के लिए एक लाख नि:शुल्क टैबलेट दिए जाएंगे तो आम लोगों को रोजमर्रा की सेवाओं के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। कौशल विकास मिशन के तहत तैयार किए गए वेब पोर्टल (www.sewamitra.up.gov.in) के अलावा एप और कॉल सेंटर 155330 के माध्यम से लोगों को रोजमर्रा से जुड़ी सेवाएं दी जा रही हैं। इससे एक तरफ लोगों को रोजमर्रा की सेवाओं के लिए परेशान नहीं होना पड़ रहा है तो दूसरी तरफ स्किल्ड वर्कर्स को रोजगार मिल रहा है। स्किल्ड वर्कर्स रोजगार के लिए पोर्टल पर ही आवेदन कर सकते हैं। कौशल विकास मिशन की ओर से उन्हें ट्रेनिंग दिलाई जाएगी। कौशल विकास मिशन के निदेशक कुनाल सिल्कू ने बताया कि सरकार की ओर से आम लोगों और स्किल्ड वर्कर्स के लिए बहुत अच्छी सेवा शुरू की गई है। सर्विस बुक करते ही प्रोवाइडर और रेट आ जाता है। उन्होंने बताया कि श्रम विभाग की ओर से अधिक से अधिक स्किल्ड वर्कर्स को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से 26 जिलों में सेवा मित्र सेवा की शुरुआत की गई है, जिसका अभी ट्रायल चल रहा है और जल्द ही शेष सभी जिलों में इसे शुरू किया जाएगा। इसके लिए 50 सीटर कॉल सेंटर तैयार किया गया है। इन जिलों में मिल रहीं सेवाएं:- आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, बाराबंकी, बरेली, बिजनौर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, गाजीपुर, गोरखपुर, जालौन, झांसी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, ललितपुर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मीर्पुर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, प्रयागराज, सहारनपुर, सुल्तानपुर, उन्नाव और वाराणसी। मिल रहीं ये सुविधाएं:-पोर्टल, ऐप और काल सेंटर के माध्यम से एसी की सर्विस और रिपेयर, उपकरण की मरम्मत, कार रिपेयर और सर्विस, कारपेंटर, सफाई और डिस इंफेक्शन, इलेक्ट्रिशियन, आईटी हार्डवेयर और सर्विस, नर्सिंग सर्विसेज, प्लंबर, आरओ सर्विस और रिपेयर तथा महिलाओं और पुरुषों के लिए नाई आदि सेवाएं उपलब्ध हैं। सीएम योगी जैसे ही स्किल्ड वर्कर्स को सर्विस देने के लिए एक लाख नि:शुल्क टैबलेट की घोषणा करेंगे वैसे ही इसके रजिस्ट्रेशन के तरीके को भी सरकार बता देगी। अभी नियम और शर्तों पर काम चल रहा है। जल्द ही रजिस्ट्रेशन के बारे में गाइडलाइन्स जारी होगी।