प्रयागराज। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) का 16 वां दीक्षांत समारोह का आयोजन ऑनलाइन मोड में हुआ। 465 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की गई। बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के छात्र साहिल गोयल को चेयरमैन और इंस्टीट्यूट गोल्ड मेडल से नवाजा गया। इसके अलावा कुल 23 मेधावी विद्यार्थियों को मेडल प्रदान किए गए। 29 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि दी गई। मुख्य अतिथि पद्मश्री व पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित देश के प्रख्यात हृदय चिकित्सक डॉ. देवी शेट्टी ने कहा कि समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल रिकॉर्ड से स्वास्थ्य सेवा सुरक्षित, सुलभ और सस्ती हो जाएगी। दुनिया के लगभग 80 प्रतिशत अस्पतालों में इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं हैं। हमारा प्रयास है कि सबके सबसे स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल रिकॉर्ड हो। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील किया कि वे डिजिटल उपकरण सस्ते दर पर विकसित करें, जिससे आम नागरिकों का जीवन भी आसान हो सके। उन्होंने कहा कि अपने सपने के पीछे भागो और दिल से काम लो। अपने जीवन का अनुभव बताते हुए कहा कि ज्यादातर मेरे जीवन की अच्छी चीजे दूसरे या तीसरे प्रयास में मिली। इसलिए कभी हार नहीं मानना चाहिए। अपने लक्ष्य को निर्धारित कर लगातार निष्ठा के साथ परिश्रम करते रहें। बहुत कम लोग होते हैं जिन्हें पहले प्रयास में सफलता मिलती है।