Lucknow: सचिवालय में 17 समीक्षा अधिकारियों के तबादले, दूसरे विभागों में मिली तैनाती

Lucknow: राजधानी लखनऊ में सचिवालय प्रशासन ने एक दर्जन 17 समीक्षा अधिकारियों के तबादले किए हैं. सचिवालय प्रशासन विभाग के उप सचिव संजीव श्रीवास्तव की ओर से जारी आदेश में 17 समीक्षा अधिकारियों को दूसरे विभागों में तैनाती दी गई है. इसके अलावा एक सहायक समीक्षा अधिकारियों का भी ट्रांसफर किया गया है. इन्हें तत्काल प्रभाव से नए तैनाती स्थल पर ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं.

स्थानांतरित अधिकारी

जिन अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है उनमें अनिल कुमार, कुमुद रंजन झा, सुनील कुमार मिश्रा, कृष्ण प्रकाश, मनीष कुमार सिंह, विजय सिंह, अजय ओझा, आदर्श पाठक, आशीष अग्रवाल, राज कुमार, भास्कर सिंह, नेहा खरे, आदित्य कुमार, ज्ञान सिंह, शिव शंकर सिंह, राजीव कुमार चक्रवर्ती और बलराम सिंह शामिल हैं. इसके अतिरिक्त सहायक समीक्षा अधिकारी जय शंकर यादव को भी नये विभाग में भेजा गया है.

तबादले का उद्देश्य और महत्व

सचिवालय प्रशासन के इस कदम का उद्देश्य विभिन्न विभागों में समीक्षा अधिकारियों की सेवाओं का बेहतर उपयोग करना और प्रशासनिक प्रक्रियाओं को और सुचारू करना है. सूत्रों के मुताबिक यह तबादला कार्यकुशलता बढ़ाने और विभागों में नए दृष्टिकोण को शामिल करने के लिए किया गया है. अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नए विभागों में कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें:-इंग्लैंड की धरती पर टीम इंडिया ने बनाए कुल 3809 रन, पंत-राहुल भी चमके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *