वाराणसी। वाराणसी कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त ए सतीण गणेश ने पुलिस अधिकारियों और थानेदारों के साथ बैठक में कहा कि फरियादियों को थाने से टरकाएंगे निलंबन तय है। रोहनिया में मिले छात्रा के शव और लंका थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने में पीड़ित को टरकानेके प्रकरण पर नाराजगी जताई। कहा कि फरियादियों की गुहार प्राथमिकता के आधार पर सुनी जाए। पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने थानेदारों को चेताया कि थानेदारी करनी है तो थाने में बने आवास में ही रहना पडे़गा। स्टेशन छोड़ने से पहले संबंधित सहायक पुलिस आयुक्त को जानकारी देनी होगी। रात में औचक निरीक्षण में थानेदार यदि थाने में बने आवास में नही मिले तो कार्रवाई तय है। घटनाओं में थानेदार खुद मौके पर जाएं। डीसीपी काशी वरुणा जोन को निर्देशित किया कि सभी सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालयों का समय-समय पर निरीक्षण करें। पुलिस आयुक्त ने थानों में बने महिला हेल्प डेस्क पर संवेदनशील महिला पुलिस कर्मियों की नियुक्ति किए जाने और महिला से संबंधित अपराध में तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई का सभी थानेदारों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाने और मनबढ़, गुंडा, माफिया के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करें। पुलिस आयुक्त ने कहा कि डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बाजार में दवाओं की कालाबाजारी की भी आशंका है। ऐसा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करें।