वाराणसी। शिक्षा मंत्रालय की ओर से देश के विश्वविद्यालयों, तकनीकी संस्थानों, उच्च शिक्षण संस्थानों की एनआईआरएफ (नेशनल इंस्टीट्यूट रैकिंग फ्रेमवर्क) रैकिंग में विश्वविद्यालय श्रेणी में बीएचयू तीसरे स्थान पर बरकरार है। ओवरऑल दस सर्वश्रेष्ठ संस्थानों की सूची में भी बीएचयू लगातार पांचवी बार दसवें स्थान पर है। जबकि चिकित्सा संस्थानों में सातवां स्थान मिला है। बता दें कि ओवरऑल रैंकिंग में आईआईटी को मिलाकर गणना की जाती है। शिक्षा मंत्रालय की ओर से हर साल रैकिंग जारी कराई जाती है। पिछले पांच साल से काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) अपनी रैकिंग पर काबिज है। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की ओर से इसकी घोषणा बृहस्पतिवार को की गई। इस रैंकिंग के लिए देश भर से 1657 संस्थानों ने हिस्सा लिया था। बीएचयू के पीआरओ डॉ. राजेश सिंह ने बताया कि पूर्वांचल समेत बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश आदि जगहों के मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने वाले आईएमएस बीएचयू को भी चिकित्सा संस्थानों की सूची में सातवां स्थान मिला है।